बीडीओ व सीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक

बीडीओ व सीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक धमदाहा. सामुदायिक भवन में शुक्रवार को सभी चार प्रखंड के बीडीओ, सीओ, कर्मचारी, पंचायत सचिव, बीइओ, सीडीपीओ की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने की. बैठक में सभी प्रखंड में लंबित काम एवं दाखिल खारिज एवं वृद्धा पेंशन सामाजिक पेंशन, राजस्व वसूली, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:01 PM

बीडीओ व सीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक धमदाहा. सामुदायिक भवन में शुक्रवार को सभी चार प्रखंड के बीडीओ, सीओ, कर्मचारी, पंचायत सचिव, बीइओ, सीडीपीओ की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने की. बैठक में सभी प्रखंड में लंबित काम एवं दाखिल खारिज एवं वृद्धा पेंशन सामाजिक पेंशन, राजस्व वसूली, मनरेगा संबंधित अन्य मामलों को ससमय एवं पारदर्शिता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. एसडीएम श्री मंडल ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में एक भी बिचौलिया घुमते हुए नजर आये तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करे. बैठक में बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, कल्याण पदाधिकारी संतोष पांडे, महिला प्रसार पदाधिकारी कल्पना सहित चारों प्रखड के सीओ, बीडीओ कर्मचारी सचिव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version