25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली से वंचित हैं सिंघारी कोल वासी

बिजली से वंचित हैं सिंघारी कोल वासी बैसा. एक तरफ सरकार की ओर से गांव-गांव तक विद्युत सेवा बहाल करने की कवायद चल रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खपड़ा पंचायत के सिंघारी कोल गांव के लोग आज भी ढ़ीबरी व लालटेन युग में जीने को विवश हैं. गांव में अब तक विद्युत सेवा बहाल […]

बिजली से वंचित हैं सिंघारी कोल वासी बैसा. एक तरफ सरकार की ओर से गांव-गांव तक विद्युत सेवा बहाल करने की कवायद चल रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खपड़ा पंचायत के सिंघारी कोल गांव के लोग आज भी ढ़ीबरी व लालटेन युग में जीने को विवश हैं. गांव में अब तक विद्युत सेवा बहाल नहीं की जा सकी है. लिहाजा शाम ढ़लते ही गांव में अंधेरा छा जाता है. गौरतलब है कि पंचायत में गांव के आसपास के अन्य गांव में वर्षों पूर्व से विद्युत सेवा बहाल है. ग्रामीणों की मानें तो सेवा बहाल करने को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगायी गयी. लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही रहा है. ग्रामीण डा शम्स जोहा, नईम उद्दीन, जुबेर आलम, वसीम आलम, जफर आलम, इमरान आलम, असरारूल आलम, मजहर आलम आदि ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण सबसे अधिक परेशानी छात्रों को होती है. अंधेरा छाने के बाद बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में शीघ्र विद्युत सेवा बहाल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें