ट्रैफिक पोस्ट क्षतग्रिस्त होने से परेशानी
ट्रैफिक पोस्ट क्षतिग्रस्त होने से परेशानी मीरगंज. सरसी बाजार के मुख्य चौराहे पर बना ट्रैफिक पोस्ट गत वर्ष क्षतिग्रस्त हो गया. इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. इसकी वजह यह है कि यह व्यस्ततम चौराहा है और यहां दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. गौरतलब है कि सरसी का मुख्य […]
ट्रैफिक पोस्ट क्षतिग्रस्त होने से परेशानी मीरगंज. सरसी बाजार के मुख्य चौराहे पर बना ट्रैफिक पोस्ट गत वर्ष क्षतिग्रस्त हो गया. इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. इसकी वजह यह है कि यह व्यस्ततम चौराहा है और यहां दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. गौरतलब है कि सरसी का मुख्य चौराहा चार महत्वपूर्ण मार्गों का संगम है. यहां से होकर राष्ट्रीय उच्च पथ और राजपथ दोनों गुजरते हैं, जिस वजह से यहां प्रतिदिन भारी वाहनों का आवागमन होता है. सरसी चौक उत्तर से दक्षिण फारबिसगंज से कुर्सेला मार्ग जुड़ा है. वहीं पूरब से पश्चिम बनमनखी से पूर्णिया मार्ग जुड़ा है. इस स्थिति में साइकिल सवार और पैदल चलने वालों से लेकर भारी वाहन चालकों को जान की बाजी लगा कर चौराहा पार करना पड़ता है. इस वजह से अक्सर यहां छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. फोटो:-20 पूर्णिया 06परिचय:- क्षतिग्रस्त ट्रैफिक पोस्ट