कल्वर्ट टूटने से बना गहरा सुरंग

कल्वर्ट टूटने से बना गहरा सुरंग बैसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंजिया पंचायत के कनहोर गांव से अनगढ़ हाट जाने वाली पक्की सड़क पर बने कल्वर्ट के टूट जाने से गहरा सुरंग बन गया है. इसके कारण सड़क पर अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. गौरतलब है कि सुरंग 5 फीट गहरी तथा करीब दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:59 PM

कल्वर्ट टूटने से बना गहरा सुरंग बैसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंजिया पंचायत के कनहोर गांव से अनगढ़ हाट जाने वाली पक्की सड़क पर बने कल्वर्ट के टूट जाने से गहरा सुरंग बन गया है. इसके कारण सड़क पर अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. गौरतलब है कि सुरंग 5 फीट गहरी तथा करीब दो फीट की परिधि में फैला है. वहीं सड़क की भी स्थिति जर्जर होने के कारण नजदीक आने पर ही लोगों को सुरंग नजर आता है. लिहाजा छोटे वाहन साइकिल तथा बाइक चालकों के लिए अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना रहती है. कल्वर्ट सुरंग होने से सबसे ज्यादा किसानों की परेशानी बढ़ गई है. ग्राम गगरिया, मुराद पुर, कंजिया तथा पीरगाछी के ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कल्वर्ट निर्माण तथा सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. फोटो: 20 पूर्णिया 14परिचय-टूटा कल्वर्ट

Next Article

Exit mobile version