सांप के डसने से युवक की हुई मौत
सांप के डसने से युवक की हुई मौत रूपौली. टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बघवा गांव में रविवार की दोपहर एक युवक की सांप के डसने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार रोबिन कुमार (25) गांव के ही विजय साह के केला खेत में पटवन कर रहा था. इसी क्रम में एक सांप ने उसे डस […]
सांप के डसने से युवक की हुई मौत रूपौली. टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बघवा गांव में रविवार की दोपहर एक युवक की सांप के डसने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार रोबिन कुमार (25) गांव के ही विजय साह के केला खेत में पटवन कर रहा था. इसी क्रम में एक सांप ने उसे डस लिया. युवक पैर को केले के पत्ते से बांध कर गांव आया. जहां वह झाड़-फूंक करवाने लगा. इस क्रम में ओझा द्वारा बांधी गयी रस्सी को खोल दिया गया, जिससे युवक की हालत और भी गंभीर हो गयी. इसके उपरांत परिजन उसके उपचार के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.