लूटकांड में संलप्ति दो अपराधी गिरफ्तार
लूटकांड में संलिप्त दो अपराधी गिरफ्तार पूर्णिया/बनमनखी. जानकीनगर थाना क्षेत्र में घटी दो लूटकांडों में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के निर्देश पर चलाये गये अभियान के तहत रविवार को जानकीनगर पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपराधियों के पास से […]
लूटकांड में संलिप्त दो अपराधी गिरफ्तार पूर्णिया/बनमनखी. जानकीनगर थाना क्षेत्र में घटी दो लूटकांडों में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के निर्देश पर चलाये गये अभियान के तहत रविवार को जानकीनगर पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपराधियों के पास से लूट में प्रयोग की गयी बाइक, लूटी गयी मोबाइल व नकदी की भी बरामदगी की गयी है. थाना कांड संख्या 132/15 के अपराधी पप्पू मेहता की तलाशी एवं निशानदेही पर 2500 रुपये नकदी, घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक व मोबाइल बरामद हुई है. वहीं अरुण कुमार मेहता की तलाशी एवं निशानदेही पर 3900 रुपये नकदी, बिना नंबर की टीवीएस बाइक व लूटी गयी मोबाइल बरामद हुई है. अभियुक्त पप्पू मेहता ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता तथा सहयोगी के रूप में अपने ग्रामीण अरुण कुमार मेहता की भी संलिप्तता की बात कही है. पुलिस द्वारा सर्वप्रथम पप्पू मेहता की गिरफ्तारी की गयी, जिसके बाद उसके स्वीकारोक्ति के पश्चात अरुण कुमार मेहता की भी गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार अपराधियों ने माना है कि गंगापुर घाट पुल के समीप हुए लूटकांड में भी उनकी संलिप्तता रही है. जिसको लेकर जानकीनगर थाना कांड संख्या 58/15 दर्ज है. गौरतलब है कि गत 02 नवंबर को मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना क्षेत्र निवासी अवनीश कुमार से लूट को लेकर थाना कांड संख्या 132/15 दर्ज कराया गया था. वहीं कांड संख्या 58/15 के वादी जानकीनगर थाना क्षेत्र निवासी श्याम सुंदर बताये जाते हैं. कांड के उद्भेदन में बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार, जानकीनगर थानाध्यक्ष देवराज राय, एसआई मुकेश कुमार, सोबराती हुसैन, मधुसूदन मंडल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. फोटो:- 20 पूर्णिया 25 से 27परिचय:- 25- गिरफ्तार अपराधी26- बरामद रकम व मोबाइल27- बरामद बाइक