14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia news : 67 मोतियाबिंद मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

निशुल्क जांच शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों के आंखों की हुई जांच

पूर्णिया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पूर्णिया द्वारा शाखा की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कांता अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क आंख, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच शिविर का आयोजन स्थानीय टैक्सी स्टैंड स्थित राजस्थान सेवा समिति में किया गया. कार्यक्रम में सर्व प्रथम स्वर्गीय कांता अग्रवाल के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इसके बाद जांच शिविर की शुरुआत की गयी. शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों के आंखों की जांच की गयी इनमें से 67 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी. इन सब का निशुल्क ऑपरेशन अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल में 25 दिसंबर किया जायेगा. इसके लिए मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को राजस्थान सेवा समिति से बस के द्वारा वहां ले जाया जायेगा. आयोजन में समाजसेवी नीलम अग्रवाल का भरपूर सहयोग रहा, इसके लिए समिति की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया. इस दौरान कई लोगों ने नेत्र दान फार्म को भी भरा. मौके पर पर शाखा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आंखों की सम्पूर्ण देखभाल बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि आंखें न होने का दुख वही समझ सकता है, जिसकी आंखों में रोशनी नहीं होती है, इसलिए आंखों की देखभाल जरूरी है. उन्होंने कहा कि नेत्रदान के लिए भी लोगों को आगे आना चाहिए. समाजसेवी नीलम अग्रवाल ने भी लोगों से नेत्रदान करने की अपील की. पूर्व प्रांतीय नेत्रदान, अंगदान, देहदान, रक्तदान प्रमुख डॉक्टर निशा प्रकाश ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं प्रबुद्ध लोगों को नेत्रदान के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिले इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया. लोगो से अपील करते हुए कहा कि नेत्रदान के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है. इस मौके पर शाखा की कोषाध्यक्ष बबीता डोकानिया, चम्पा डोकानिया, रश्मि पंसारी, सुनीता सर्राफ, मीना शारडा, सुमन डागा, रूपा जेजानी, ममता अग्रवाल, संगीता पंसारी, रोली मुरारका, पूजा मुरारका, नेत्रदान प्रमुख नीतू मोदी, सुशीला पाटोदिया, सीघल सिम्पल, नीकी, कुसुम चौधरी, शाखा अग्रवाल, मनीषा लोहिया, रीना लोहिया, सरोज लोहिया नीलम लोहिया, रेखा लोहिया शामिल रहीं. वहीँ सभी बहनों का भरपूर सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें