उपन्यास लोकार्पण सह काव्य गोष्ठी का आयोजन
उपन्यास लोकार्पण सह काव्य गोष्ठी का आयोजन पूर्णिया. भारतीय जन लेखक संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को आरकेके कॉलेज के सभागार में युवा उपन्यासकार नागमणि का उपन्यास ‘द ग्रीन रुम’ एवं कपिलदेव कल्याणी की पुस्तक ‘संगीता’ का लोकार्पण हुआ. लोकार्पण कथाकार चंद्रकिशोर जायसवाल के हाथों हुआ. सभा की अध्यक्षता गोपाल चंद्र घोष […]
उपन्यास लोकार्पण सह काव्य गोष्ठी का आयोजन पूर्णिया. भारतीय जन लेखक संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को आरकेके कॉलेज के सभागार में युवा उपन्यासकार नागमणि का उपन्यास ‘द ग्रीन रुम’ एवं कपिलदेव कल्याणी की पुस्तक ‘संगीता’ का लोकार्पण हुआ. लोकार्पण कथाकार चंद्रकिशोर जायसवाल के हाथों हुआ. सभा की अध्यक्षता गोपाल चंद्र घोष मंगलम ने की. जबकि लोकार्पण सह काव्य गोष्ठी का आयोजन भाजलेस के राष्ट्रीय संयोजक सह जनतरंग के संपादक महेंद्र नारायण पंकज ने दीप प्रज्वलित कर किया. कथाकार श्री जायसवाल ने लोकार्पण करते हुए कहा कि नागमणि ने अंगरेजी में उपन्यास लिख कर पूर्णिया को एक नयी पहचान दी है. विशिष्ट अतिथि कवयित्री डा उत्तिमा केशरी ने कहा कि नागमणि ने ‘ द ग्रीन रुम’ के जरिये सृजनशीलता को सहेजने का प्रयास किया है. जबकि साहित्यकार डा राम नरेश भक्त ने कहा कि कपिलदेव कल्याणी की पुस्तक पूर्णिया की माटी के लिए विशेष महत्व रखता है. वहीं श्री मंगलम ने नागमणि और श्री कल्याणी को उनके सृजनशीलता के लिए शुभ कामनाएं दी. द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. गोष्ठी में गजलकार त्रिलोकेश्वर तरूण, डा सुवंश ठाकुर अकेला, डा रामनरेश भक्त, शिवनारायण शर्मा व्यथित, उमेश पंडित उत्पल, बाल गोपाल प्रसाद, नंद किशोर प्रसाद, उत्तिमा केशरी, सुधा भारती, सुरेंद्र शोषण, गोविंद कुमार आदि ने सामयिक रचनाओं से श्रोताओं को परिचित कराया. गोष्ठी में अतुल मल्लिक अंजान, हुसैन इमाम, डा विजय आनंद, अनुप लाल साह अनुपम, दीपक कुमार, कपिलदेव कल्याणी आदि ने अपनी कविता का पाठ किया. मंच संचालन उमेश पंडित उत्पल ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य इंद्रनारायण यादव ने किया. फोटो: 21 पूर्णिया 2परिचय-समारोह में उपस्थित अतिथि व साहित्यकार