पुल के अभाव में लोग परेशान
पुल के अभाव में लोग परेशान रूपौली. बघवा कदई धार में पुल नहीं रहने की वजह से हजारों की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के महीने में नदी के पार की आबादी टापू जैसी जिंदगी बसर करती है. पुल नहीं रहने का असर यह है कि लोग बिजली जैसी मूलभूत […]
पुल के अभाव में लोग परेशान रूपौली. बघवा कदई धार में पुल नहीं रहने की वजह से हजारों की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के महीने में नदी के पार की आबादी टापू जैसी जिंदगी बसर करती है. पुल नहीं रहने का असर यह है कि लोग बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं और अन्य विकास योजनाओं से वंचित हैं. वार्ड सदस्य गोविंद सिंह, लोकेश कुमार, सरोज मंडल, टिंकु कुमार आदि ने सरकार से पुल बनाने की मांग की है.