27 से अभाविप का प्रांतीय अधिवेशन

27 से अभाविप का प्रांतीय अधिवेशन जलालगढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वां प्रांतीय अधिवेशन 27 दिसंबर से बेगूसराय में होगा. नगर मंत्री अविनाश कुमार ने बताया कि चार दिनों तक बिहार प्रांतीय अधिवेशन आयोजित है. बताया कि इस अधिवेशन में प्रांत के सभी जिले के दस हजार चयनित कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिसमें बिहार अभाविप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:56 PM

27 से अभाविप का प्रांतीय अधिवेशन जलालगढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वां प्रांतीय अधिवेशन 27 दिसंबर से बेगूसराय में होगा. नगर मंत्री अविनाश कुमार ने बताया कि चार दिनों तक बिहार प्रांतीय अधिवेशन आयोजित है. बताया कि इस अधिवेशन में प्रांत के सभी जिले के दस हजार चयनित कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिसमें बिहार अभाविप के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही देशभर के वरीय पदाधिकारी व विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों का बौद्धिक भी होगा. श्री कुमार ने बताया कि 27 से 30 दिसम्बर तक चलने वाले इस अधिवेशन में प्रदेश की नई कार्यसमिति बनेगी. इसमें बीते वर्ष के कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक विकास की समीक्षा की जायेगी. वर्ष 2015-2016 के लिये नई टीम की घोषणा के साथ ही संगठन से जुड़े कार्यों की योजना तैयार होगी. उन्होंने बताया कि बेगूसराय में जिस स्थल पर अधिवेशन होगा, अभाविप ने उसे राष्ट्रकवि दिनकर नगर का नाम दिया है. इस अधिवेशन में जलालगढ़ इकाई से 20 की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version