तरंग के तहत वॉलीबॉल में म वि चोपड़ा ने मारी बाजी बायसी. प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय भूतहा शादीपुर में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स सह तरंग कार्यक्रम का आयोजन संकुल समन्वयक श्रवण कुमार बोसाक के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम संचालन सीआरसीसी अफाक आलम एवं मोहम्मद कुदरेतुल्ला ने किया. संकुल संसाधन केंद्र अंतर्गत मध्य विद्यालय भूतहा शादीपुर, मध्य विद्यालय चंद्रगामा, मध्य विद्यालय चोपड़ा, मध्य विद्यालय बजरडीह एवं मध्य विद्यालय सीमलबाड़ी समेत पांच विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़,कबड्डी, वॉलीबॉल, संगीत, पेंटिंग जैसे कई तरह के खेलों की प्रतियोगिता हुई. 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में कौनेन रजा एवं बालिका वर्ग में शाजरा खातून प्रथम स्थान प्राप्त किया. वॉलीबॉल में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय भूतहा शादीपुर को पछाड़ कर मध्य विद्यालय चोपड़ा ने बाजी मारी. वहीं बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय सीमलबाड़ी ने बाजी मारी. कबड्डी में बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय भुतहा शादीपुर को पछाड़ कर मध्य विद्यालय सीमलबाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के मौके पर प्रधानाध्यापक परवेज आलम, मसूद अहमद, एकराम, साहिद हुसैन,शफी अहमद, श्याम किशोर दास एवं इमाम हुसैन मौजूद थे.
BREAKING NEWS
तरंग के तहत वॉलीबॉल में म वि चोपड़ा ने मारी बाजी
तरंग के तहत वॉलीबॉल में म वि चोपड़ा ने मारी बाजी बायसी. प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय भूतहा शादीपुर में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स सह तरंग कार्यक्रम का आयोजन संकुल समन्वयक श्रवण कुमार बोसाक के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम संचालन सीआरसीसी अफाक आलम एवं मोहम्मद कुदरेतुल्ला ने किया. संकुल संसाधन केंद्र अंतर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement