एसडीएम से मिला भाजपा शष्टिमंडल
एसडीएम से मिला भाजपा शिष्टमंडल धमदाहा. भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र उर्फ बोनी सिंह की अध्यक्षता में भाजपा का एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल से मिला. शिष्टमंडल ने पंचायत स्तर पर धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र के किसानों का धान बिचौलिया […]
एसडीएम से मिला भाजपा शिष्टमंडल धमदाहा. भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र उर्फ बोनी सिंह की अध्यक्षता में भाजपा का एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल से मिला. शिष्टमंडल ने पंचायत स्तर पर धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र के किसानों का धान बिचौलिया व व्यापारियों के बीच कौड़ी के भाव में बिक रहा है. जिसमें गरीब एवं मध्यम वर्गीय किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जबकि अधिकांश किसान कर्ज लेकर धान की खेती करते हैं. एसडीएम पवन कुमार मंडल ने शिष्टमंडल को बताया कि सभी बीसीओ के साथ बैठक की गयी है. सरकार के द्वारा इस बाबत जो निर्देश दिये गये हैं, उसकी तैयारी की जा रही है. शीघ्र ही धान अधिप्राप्ति केंद्र की शुरुआत होगी. शिष्टमंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष शोभाकांत चौधरी, जर्नादन पासवान, महामंत्री वकील मेहता, पीयूष कुमार मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, डा धीरेंद्र झा, अरुण चौधरी, शंकर दास शामिल थे.