विकास के लिए किया जायेगा हरसंभव प्रयास: विधायक जलालगढ़. जनता की सेवा का परिणाम रहा कि मुझे फिर से मौका दिया गया. विकास के लिए हरसंभव आगे भी प्रयास करता रहूंगा. उक्त बातें विधायक मो आफाक आलम ने मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में जलालगढ़ में कही. कहा कि विकास के इस दौर में क्षेत्र के प्रत्येक गांव में विकास होगा. उन्होंने कहा कि कसबा क्षेत्र के जनता ही कोई विधायक बने यह लड़ाई मेरी आरंभ से रही है. विधायक ने कहा कि भ्रष्टाचार या अफसरशाही को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसके अलावा किसान की जो भी समस्या होगी, उसे दूर किया जायेगा. विधायक श्री आलम ने कहा कि ईमानदारी और इनसानियत के लिए वे हमेशा संघर्ष करते रहे हैं. भ्रष्टाचार के वे विरोधी रहे हैं. कहा कि किसी काम को रोके नहीं, बल्कि सहयोग कर गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराने में मदद करें. उन्होंने विरोधियों से कहा कि भेदभाव से नहीं चले बल्कि मानवता धर्म का पालन करे. नहीं तो इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा. मौके पर विधायक का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान ब्रिजकांत स्कूल के चार वर्षीय छात्र किशु ने नृत्य प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया. मौके पर कमलेश महतो, राकेश मंडल, परमानंद यादव, सुमित दुबे, शकिल अंसारी, मंजूर अहमद, सगीर, नोमान केशर, सरवर आलम, राजू सिंह, सन्तोष राय, अशद रेजा, सदानंद मंडल, अब्दुल वहाब, हासिम, सईद, सन्तोष राय, पूरण दास, निखिल किशोर, इब्राहिम, अब्दुल बारी, आरिफ आदि महागठबंधन के कार्यकर्ता व लोग मौजूद थे.फोटो:- 22 पूर्णिया 28परिचय:-समारोह को संबोधित करते विधायक आफाक आलम
विकास के लिए किया जायेगा हरसंभव प्रयास: विधायक
विकास के लिए किया जायेगा हरसंभव प्रयास: विधायक जलालगढ़. जनता की सेवा का परिणाम रहा कि मुझे फिर से मौका दिया गया. विकास के लिए हरसंभव आगे भी प्रयास करता रहूंगा. उक्त बातें विधायक मो आफाक आलम ने मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में जलालगढ़ में कही. कहा कि विकास के इस दौर में क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement