24 को ईद मिलादुननबी का आयोजन

24 को ईद मिलादुननबी का आयोजन श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र में 24 दिसंबर को होनेवाले ईद मिला दुन नबी की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है. मौलाना मसरूर रजा ने बताया कि ईद मिलादुननबी की खुशियां मोहम्मद साहब पैगंबर के जन्म दिन पर मनायी जाती है. ईद मिला दुन नबी की तैयारी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:16 PM

24 को ईद मिलादुननबी का आयोजन श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र में 24 दिसंबर को होनेवाले ईद मिला दुन नबी की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है. मौलाना मसरूर रजा ने बताया कि ईद मिलादुननबी की खुशियां मोहम्मद साहब पैगंबर के जन्म दिन पर मनायी जाती है. ईद मिला दुन नबी की तैयारी को लेकर लोग मसजिदों तथा अपने घरों को रंग रोगन से सजा रहे हैं. जन्म दिन की तैयारी क्षेत्र के उछेपुर कजरा, बलुआ मुसलिम टोला, रहिकपुर, कदगावां, मनकोल, इदगाह टोला, झगुरवा, ओडि़या, मजरा, बसगड़ा, चरैया रहिका, धुनैली, फरयानी, उफरैल, पैकपाड़ा, सधुवैली, बथनाहा आदि गांव में चल रही है. ईद मिला दुन नबी के मौके पर दर्जनों जगह कुरआन खानी, जलसा जुलूस,, नात खानी तथा उलेमाओं द्वारा तकरीर किये जाते हैं और जुलूस के शक्ल में लोग क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम घूम कर नातखानी तथा कुरआन की तिलावत कर मोहम्मद साहब के जन्म दिन को मनाते हैं. साथ ही लोग इस मौके पर लंगर के द्वारा गरीब गुरबा, यतीम, बेसहारा, बेवा, नि:सहाय, लोगों को खाना खिलाते हैं और उनकी मदद भी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version