भड़काऊ भाषण पर रोक लगाने की मांग
बायसी : सेकुलर जनता दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. दल के कार्यकर्ताओं ने कमलेश तिवारी के बयान की आलोचना करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. साथ ही साध्वी प्राची, योगी आदित्यनाथ,गिरीराज सिंह आदि नेताओं के भड़काऊ बयान पर भी रोक लगाने की मांग की है.
कार्यकर्ताओं ने कहा है कि देश मजहबी उन्माद से नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द से चलता है. ऐसे में इन नेताओं के बयान से देश का सिर निचा होता है और सेकुलर विचारधारा को भी ठेस पहुंचती है. प्रतिनिधि मंडल में शाजिद अख्तर, मो शमशेर रजा, शदाब आलम आदि शामिल हैं.