डीएम ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण
डीएम ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण धमदाहा. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री पाल ने अंचल, बाल विकास परियोजना, आरटीपीएस, कृषि, सहकारिता, बीआरसी एवं मनरेगा कार्यालय के आवश्यक अभिलेखों एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया. जिलाधिकारी श्री पाल ने निरीक्षण के बाद […]
डीएम ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण धमदाहा. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री पाल ने अंचल, बाल विकास परियोजना, आरटीपीएस, कृषि, सहकारिता, बीआरसी एवं मनरेगा कार्यालय के आवश्यक अभिलेखों एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया. जिलाधिकारी श्री पाल ने निरीक्षण के बाद क्रियाकलाप पर संतुष्टि जतायी. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2016 में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी एवं मतपेटियों की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इंदिरा आवास की पहली किस्त की स्वीकृति, दूसरी किस्त का भुगतान एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का खाता खुलवाने की जानकारी दी. इसके अलावा प्रखंड में चलाये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आवश्यक कार्य जो लंबित पड़े हुए हैं, इन्हें 31 दिसंबर तक अवश्य ही पूरा कर लें. निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षु आइएएस सौरभ जोरवाल, डीडीसी राम शंकर, एसडीओ पवन कुमार मंडल सहित प्रखंड एवं अंचल के पदाधिकारी उपस्थित थे.