संवेदक से 4.50 लाख लूटे

संवेदक से 4.50 लाख लूटे मीरगंज/केनगर : हथियार के बल पर अपराधियों ने संवेदक से 4.50 लाख रुपये लूट लिया. लूट की घटना मंगलवार को लगभग 05:30 बजे शाम में पूर्णिया-धमदाहा मार्ग पर विशुबाबा स्थान के पास हुई. घटना की सूचना पर केनगर, मीरगंज व सरसी थाना पुलिस सदल बल पहुंच कर तहकीकात शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:06 PM

संवेदक से 4.50 लाख लूटे

मीरगंज/केनगर : हथियार के बल पर अपराधियों ने संवेदक से 4.50 लाख रुपये लूट लिया. लूट की घटना मंगलवार को लगभग 05:30 बजे शाम में पूर्णिया-धमदाहा मार्ग पर विशुबाबा स्थान के पास हुई.

घटना की सूचना पर केनगर, मीरगंज व सरसी थाना पुलिस सदल बल पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है. संवेदक का नाम अनंत कुमार यादव है.

वह मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कोना का निवासी बताया जाता है. सड़क निर्माण के लिए निकाले थे रुपयेघटना को लेकर संवेदक श्री यादव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 02:30 बजे वह पत्नी वीणा देवी के साथ बड़कोना से बाइक पर पूर्णिया के मधुबनी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे, जहां सड़क निर्माण के खर्च के लिए पांच लाख रुपये की निकासी की गयी.

4.50 लाख रुपये एक झोला में अलग कर पत्नी को रखने दे दिया. 50 हजार रुपये से एक मोबाइल व अन्य सामानों की खरीदारी की. करीब पांच बजे मधुबनी बाजार से अपने घर बड़कोना के लिए निकले. पीछा कर रहे अपराधियों ने रोकाकाझा-मीरगंज के बीच स्थित विशुबाबा स्थान के पास पीछा कर रहे एक बाइक पर दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर रोक लिया और उनकी पत्नी के पास रखा रुपये का झोला लेकर फरार हो गये.

दो अपराधियों में एक हेलमेट लगाये हुए था और एक ने चेहरे पर मफलर बांध रखा था. पीड़ित संवेदक ने बताया कि बाजार में लगभग 16 हजार रुपये की खरीदारी की गयी थी, बाकी बचे रुपये उसके जेब में थे, जिसकी भनक अपराधियों को नहीं लगी. देर शाम तक एफआइआर दर्ज नहीं हो सका था. घटना संदेहास्पद प्रतीत होता है.

इतनी रकम लेकर अंधेरे में बाइक से महिला द्वारा ले जाना तर्क संगत नहीं है. पुलिस संवेदक व उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है. राजकुमार, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया

Next Article

Exit mobile version