लूट की योजना बनाते नौ गिरफ्तार
पूर्णिया : मवेशी व्यापारी लूटकांड का पुलिस ने न केवल उद्भेदन किया, बल्कि लूट में शामिल गिरोह के सरगना पुलकित ऋषि सहित नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक बोलेरो व लूटी गयी राशि में से 26,500 रुपये बरामद किये. इसके अलावा अपराधियों से 10 मोबाइल फोन, […]
पूर्णिया : मवेशी व्यापारी लूटकांड का पुलिस ने न केवल उद्भेदन किया, बल्कि लूट में शामिल गिरोह के सरगना पुलकित ऋषि सहित नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक बोलेरो व लूटी गयी राशि में से 26,500 रुपये बरामद किये. इसके अलावा अपराधियों से 10 मोबाइल फोन, लूटी गयी राशि से खरीदा गया टीवी सेट, स्टेबलाइजर, चांदी का ब्रेसलेट व आठ कारतूस का खोखा भी बरामद किया गया.
उक्त जानकारी एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. ऋषि पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्जएसपी श्री तिवारी ने बताया कि बुधवार को केनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि रोसका कोसकागढ़ (बनियापट्टी) के पोखर के पास 10 से 12 अपराधी अपराध की योजना बना रहा है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी के दौरान नौ अपराधियों को दबोच लिया. अंतरजिला लूट गिरोह के मुख्य सरगना बनियापट्टी का पुलकित ऋषि की गिरफ्तारी पूर्णिया पुलिस की बड़ी सफलता है. ऋषि पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. अन्य गिरफ्तार अपराधियों में मधुबनी टीओपी क्षेत्र के मधुबनी का गोपाल साह,
केनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर का वेदानंद मेहता, प्रमोद यादव, धीरेन सिंह, अलीनगर का झुलन मेहता, चथेरिया पीर का शांति ऋषि, बाघमारा का छोटू कुमार एवं सरसी थाना क्षेत्र के सरसी का टिक्का सिंह शामिल है. कोढ़ा में लूटकांड में सभी थे शामिलएसपी ने बताया कि 30 नवंबर को सरसी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव स्थित मीरगंज-सरसी मार्ग पर पश्चिम बंगाल के तीन मवेशी व्यापारियों से 6.50 लाख रुपये लूट की घटना घटित हुई थी,
जिसमें गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर को घटित लूटकांड में उक्त सभी अपराधी शामिल थे. उन्होंने बताया कि मवेशी व्यापारी लूटकांड के अनुसंधान में लगे पुलिस को नवगछिया से सुराग मिले थे,
जिसके आधार पर कांड में शामिल सभी अपराधी पकड़े गये. अभियान में शामिल पुलिस कर्मी बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार, सरसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, मरंगा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार, चंपानगर ओपी अध्यक्ष चंदन कुमार, टीकापट्टी थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला सहित केनगर थाना के अनि सियावर मंडल एवं अमरेंद्र कुमार गिरफ्तारी अभियान में शामिल थे.