पाट व्यवसायी के नौ लाख रुपये गायब
पाट व्यवसायी के नौ लाख रुपये गायब पूर्णिया : गुलाबबाग के पाट व्यवसायी पूनम दुग्गड़ के भाई शांति दुग्गड़ के बाइक की डिक्की में रखा नौ लाख रुपये नकद उस समय रहस्यमय तरीके से गायब हो गये, जब वह बैंक से रुपये निकासी कर अपने कार्यालय आंचलिया गोला पहुंचे. घटना बुधवार की दोपहर तीन बजे […]
पाट व्यवसायी के नौ लाख रुपये गायब
पूर्णिया : गुलाबबाग के पाट व्यवसायी पूनम दुग्गड़ के भाई शांति दुग्गड़ के बाइक की डिक्की में रखा नौ लाख रुपये नकद उस समय रहस्यमय तरीके से गायब हो गये, जब वह बैंक से रुपये निकासी कर अपने कार्यालय आंचलिया गोला पहुंचे. घटना बुधवार की दोपहर तीन बजे की बतायी जा रही है.
पीड़ित व्यवसायी शांति दुग्गड़ ने रुपये गायब होने की जानकारी दी है. बताया कि गुलाबबाग के सोनौली चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से नौ लाख रुपये निकासी की और अपनी बाइक की डिक्की में रख कर अपने व्यावसायिक कार्यालय आंचलिया गोला पहुंचा, जहां बाइक बाहर खड़ा कर कार्यालय गया. वापस आने पर अपने बाइक की डिक्की खुला देखा और डिक्की में रखा नौ लाख रुपये गायब था. इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गयी,
परंतु कोई जानकारी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि रुपये गायब होने पर सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है. इधर, सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने इस मामले में अनभिज्ञता जतायी और बताया कि व्यवसायी द्वारा पुलिस को रुपये गायब होने की सूचना लिखित या मौखिक तौर पर नहीं दी गयी है. फोटो:- 23 पूर्णिया 29परिचय:- पीड़ित व्यवसायी