इंदिरा आवास लाभुकों के खिलाफ होगी कार्रवाई अमौर. इंदिरा आवास योजना की पूर्ण राशि का उठाव करने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बीडीओ आरकेपी शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में राशि का उठाव करने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों को थाना के माध्यम से उजला नोटिस भेजा जा रहा है. उजला नोटिस तामिला के 15 दिनों के भीतर ऐसे लाभार्थी आवास पूर्ण कर लेते हैं तो उसके ऊपर कार्रवाई नहीं होगी. नोटिस तामिला के 15 दिनों के अंदर आवास पूर्ण नहीं करते हैं तो रेड नोटिस जारी किया जायेगा. रेड नोटिस जारी करने के 15 दिनों के भीतर अगर लाभुक आवास पूर्ण नहीं कर लेते हैं तो उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दायर कर उनकी गिरफ्तारी होगी और सूद सहित राशि वसूल की जायेगी. ऐसे लाभुकों में अधांक पंचायत के वर्ष 2013-14 के 20 लाभुक एवं वर्ष 2014-15 के 15 लाभुक, झौआरी पंचायत के 2014-15 में 14, बगरा मेंहदीपुर पंचायत में 2014-15 में 15, मझुआ हा पंचायत में 2014-15 में 12 एवं अमौर पंचायत में 2013-14 में 07 लाभुक शामिल है.
इंदिरा आवास लाभुकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इंदिरा आवास लाभुकों के खिलाफ होगी कार्रवाई अमौर. इंदिरा आवास योजना की पूर्ण राशि का उठाव करने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बीडीओ आरकेपी शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में राशि का उठाव करने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement