एमडीएम प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई का नर्दिेश
एमडीएम प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश बीकोठी. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डीएम ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिये. बीइओ नागेश्वर मंडल ने बताया कि प्रखंड के 11 विद्यालयों में एमडीएम बंद है. इस पर डीएम ने […]
एमडीएम प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश बीकोठी. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डीएम ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिये. बीइओ नागेश्वर मंडल ने बताया कि प्रखंड के 11 विद्यालयों में एमडीएम बंद है. इस पर डीएम ने कड़ी फटकार लगायी. साथ ही अनुपस्थित रहने के कारण प्रखंड एमडीएम प्रभारी प्रवीण कुमार के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम ने बीडीओ राजीव कुमार तथा सीओ निशांत कुमार को भी फटकार लगायी. डीएम ने अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने तथा कार्यों के ससमय निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त राम शंकर, धमदाहा डीसीएलआर मो मुस्तकीम आदि मौजूद थे. डीडीसी ने लिया आंगनबाड़ी केंद्र का जायजाप्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल वापस पूर्णिया लौट गये. वही उनके निर्देश पर उप विकास आयुक्त राम शंकर, सहायक समाहार्ता सौरभ जोरवाल, बीडीओ राजीव कुमार व सीडीपीओ रेखा कुमारी ने गोडि़यारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया. अधिकारियों ने बच्चों के लिए तैयार पोषाहार की जांच की. इसके उपरांत बच्चों को पोषाहार खिलाया गया. अधिकारियों ने केंद्र की सेविका नीलम देवी तथा महिला पर्यवेक्षिका सुलोचना कुमारी को आवश्यक निर्देश भी दिये. इसके उपरांत ठठेरी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने सेविका शावरा बेगम से केंद्र संचालन के बाबत आवश्यक जानकारी ली. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. फोटो : 23 पूर्णिया 32परिचय : पोषाहार की जांच करते अधिकारी