पे इन स्लिप बनाने में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश
बनमनखी. अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में एसडीओ दिनेश कुमार मंडल ने खाद्यान्न के विरुद्ध पे इन स्लिप लगाने में कोताही बरतने वाले डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का बीएसओ को निर्देश दिया. एसडीओ ने प्रखंड के जविप्र विक्रेताओं द्वारा पे इन स्लिप लगाने की अब तक की स्थिति की गहन समीक्षा की. पाया गया […]
बनमनखी. अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में एसडीओ दिनेश कुमार मंडल ने खाद्यान्न के विरुद्ध पे इन स्लिप लगाने में कोताही बरतने वाले डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का बीएसओ को निर्देश दिया. एसडीओ ने प्रखंड के जविप्र विक्रेताओं द्वारा पे इन स्लिप लगाने की अब तक की स्थिति की गहन समीक्षा की. पाया गया कि प्रखंड के 33 डीलरों में से कई ने छह महीने तथा कई ने दो महीने से पे इन स्लिप नहीं लगाया है. ऐसे डीलरों को चिन्हित करते हुए उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा से संबंधित प्रतिवेदन तीन दिनों में समर्पित करने का एमओ संजय कुमार मिश्र को निर्देश दिया. बैठक में नगर पंचायत के जविप्र विक्रेता मनोज केशरी का मसला उठा. एसडीओ ने श्री केशरी द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण के जवाब में एसडीओ ने एमओ से मंतव्य मांगा. डीलरों द्वारा पे इन स्लिप लगाने के बावजूद सितंबर से खाद्यान्न उठाव लंबित रहने मामले में एसडीओ ने एजीएम तथा एमओ को उठाव कर डीलरों के बीच खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार के निर्देशानुसार अनुश्रवण समिति की बैठक संचालित नहीं हो रही है. भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने पंचायतवार एवं वार्डवार समिति की नियमित बैठक संचालन के लिए एसडीओ से कड़ाई करने की मांग की. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख कविता देवी, अविनाश पासवान, मदन मोहन सिंह, कांग्रेस के विधानसभा युवा अध्यक्ष मो खालिद, रामदेव ट्रेडिंग कंपनी के राजू पोद्दार तथा गजेश इंडेन गैस के सुजीत कुमार उपस्थित थे.