सांसद ने रेल मंत्री से मिल बताया सीमांचल की जरूरत
सांसद ने रेल मंत्री से मिल बताया सीमांचल की जरूरत पूर्णिया. ‘सर, रेल सुविधा के मामले में सीमांचल का पूर्णिया पूरी तरह उपेक्षित है. दुर्भाग्य यह है कि पूर्णिया से देश और राज्य की राजधानी के लिए एक भी सीधी ट्रेन सेवा नहीं है. बनमनखी-पूर्णिया के बीच अमान परिवर्तन का कार्य वर्षों से लंबित है. […]
सांसद ने रेल मंत्री से मिल बताया सीमांचल की जरूरत पूर्णिया. ‘सर, रेल सुविधा के मामले में सीमांचल का पूर्णिया पूरी तरह उपेक्षित है. दुर्भाग्य यह है कि पूर्णिया से देश और राज्य की राजधानी के लिए एक भी सीधी ट्रेन सेवा नहीं है. बनमनखी-पूर्णिया के बीच अमान परिवर्तन का कार्य वर्षों से लंबित है. इन मामलों में तत्काल पहल की जरूरत है’. उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिल कर कही और इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा. मंत्री श्री प्रभु ने श्री कुशवाहा को सकारात्मक पहल का आश्वासन भी दिया. रेल मंत्री को सौंपे गये आवेदन में श्री कुशवाहा ने कहा कि जोगबनी से एक मात्र ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस दिल्ली तक जाती है जो नाकाफी साबित हो रहा है. इस ट्रेन में यात्री सुविधा नदारद है. हाल यह है कि इतनी लंबी दूरी तक यात्रा करने वाली ट्रेन में पैंट्री कार नहीं है. उन्होंने पूर्णिया से दिल्ली के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन की मांग की और सीमांचल में एक एसी बोगी के साथ-साथ पैंट्री कार भी लगवाने की मांग की. श्री प्रभु ने पैंट्री कार की व्यवस्था होने तक यात्रियों को उसके अनुरोध पर ई-फूड उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. इसके अलावा श्री कुशवाहा ने कटिहार से अमृतसर तक चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस को पूर्णिया से चलाने की मांग की. उन्होंने बनमनखी-पूर्णिया अमान परिवर्तन की धीमी गति पर असंतोष जाहिर करते हुए मार्च तक ट्रेन परिचालन आरंभ कराने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने पूर्णिया जंक्शन को मॉडल स्टेशन भी बनाने की मांग की. मंत्री श्री प्रभु ने उनकी अधिकांश मांगों पर सहमति जताते हुए इस दिशा में शीघ्र कार्य होने का भरोसा दिलाया. फोटो- 24 पूर्णिया 3परिचय-रेल मंत्री से मिलते सांसद संतोष कुशवाहा