तीन दिनों में जमा करायें उपयोगिता प्रमाणपत्र

तीन दिनों में जमा करायें उपयोगिता प्रमाणपत्र बायसी. बीआरसी भवन में गुरुवार को बीइओ भगवान झा की अध्यक्षता में सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बीइओ ने विद्यालय प्रधानों को ससमय विद्यालय आने तथा नियमित वर्ग कक्ष संचालन का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रकार की योजना राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र ससमय जमा कराने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:37 PM

तीन दिनों में जमा करायें उपयोगिता प्रमाणपत्र बायसी. बीआरसी भवन में गुरुवार को बीइओ भगवान झा की अध्यक्षता में सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बीइओ ने विद्यालय प्रधानों को ससमय विद्यालय आने तथा नियमित वर्ग कक्ष संचालन का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रकार की योजना राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र ससमय जमा कराने का निर्देश दिया गया. कहा कि विद्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करें कि उपयोगिता प्रमाणपत्र तीन दिनों के अंदर बीआरसी में जमा करा दिया जाय. बीइओ ने बाल पंजी को भी अद्यतन करने का निर्देश दिया. बीइओ श्री झा ने सभी प्रधानाध्यापक को 20 सूत्री निर्देश जारी किये. साथ ही अगली बैठक में आवश्यक प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने को कहा. बैठक के दौरान साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के सभी नोडल मध्य विद्यालय को प्रदत्त 12580 रुपये का उपयोगिता प्रमाणपत्र बीआरसी में शीघ्र जमा कराने का निर्देश दिया. बीइओ ने विद्यालय प्रधानों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 0 से 10 वर्ष तक की छात्राओं का बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया. बताया कि खाते में अभिभावक द्वारा 01 हजार रुपये जमा करने पर उनकी शादी के समय कई गुणा रकम प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर बीआरपी महबूब आलम, मसहूद अजहर, श्रवण कुमार बोसाक, सोहेल अहसन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version