जर्जर ईंट सोलिंग पर आवागमन मुश्किल

जर्जर ईंट सोलिंग पर आवागमन मुश्किल बैसा1 प्रखंड के विभिन्न गांव में जर्जर ईंट सोलिंग सड़क के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से आपात काल में लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. इन इलाकों में बीमार पड़ने पर लोग किसी वाहन की बजाय एंबुलेंस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:09 PM

जर्जर ईंट सोलिंग पर आवागमन मुश्किल बैसा1 प्रखंड के विभिन्न गांव में जर्जर ईंट सोलिंग सड़क के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से आपात काल में लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. इन इलाकों में बीमार पड़ने पर लोग किसी वाहन की बजाय एंबुलेंस के रूप में खाट का प्रयोग करना अधिक मुनासिब समझते हैं. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीसाबाड़ी पंचायत के अधिकतर गांव इस समस्या से जूझ रहे हैं. सड़कों की स्थिति इतनी बदहाल हो चुकी है कि ईंट सोलिंग भी निशानी मात्र के लिए नजर आती है. सड़क के जर्जर रहने के कारण सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है. बाजार से अपने खेतों तक बीज ले जाने तथा तैयार फसल को घर अथवा बाजार ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ स्थानों पर लोग सड़क के बजाय खेतों से होकर वाहन परिचालन अधिक मुनासिब समझते हैं. इसके अलावा स्कूली छात्रों को भी आवागमन में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क के शीघ्र पक्कीकरण की मांग की है. फोटो: 24 पूर्णिया 14परिचय-जर्जर सड़क

Next Article

Exit mobile version