बिचौलियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : एसडीएम

बिचौलियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : एसडीएम धमदाहा. अनुमंडल प्रशासन की ओर से बिचौलियों के विरुद्ध अभियान आरंभ कर दिया गया है. इसके लिए सभी वैसे स्थलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जहां बिचौलियों के होने की शिकायत मिली थी. अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आरटीपीएस, जन्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:25 PM

बिचौलियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : एसडीएम धमदाहा. अनुमंडल प्रशासन की ओर से बिचौलियों के विरुद्ध अभियान आरंभ कर दिया गया है. इसके लिए सभी वैसे स्थलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जहां बिचौलियों के होने की शिकायत मिली थी. अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आरटीपीएस, जन्म प्रमाणपत्र सहित कई कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगों से काम करवाने का झांसा देकर कुछ लोग बिचौलिये अपनी जेब गर्म कर रहे हैं. ठगी के शिकार कुछ लोगों ने इस बाबत अपनी शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद बीडीओ नवल किशोर ठाकुर को भी बिचौलियों की भूमिका पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है. एसडीएम ने कहा कि बिचौलियों की पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version