ओड़िशा गये मजदूर की मौत
ओड़िशा गये मजदूर की मौत श्रीनगर. कसबा प्रखंड की सधुबैली पंचायत से ओड़िशा में मजदूरी करने गये एक मजदूर का शव गुरुवार को उसके घर पहुंचा. शव के पहुंचते ही मजदूर के परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार सधुवैली पंचायत के वार्ड संख्या दो ईदगाह टोला सखुआ घाट निवासी लुतपुर रहमान के पुत्र […]
ओड़िशा गये मजदूर की मौत श्रीनगर. कसबा प्रखंड की सधुबैली पंचायत से ओड़िशा में मजदूरी करने गये एक मजदूर का शव गुरुवार को उसके घर पहुंचा. शव के पहुंचते ही मजदूर के परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार सधुवैली पंचायत के वार्ड संख्या दो ईदगाह टोला सखुआ घाट निवासी लुतपुर रहमान के पुत्र मो ईशराफिल (22) कुछ दिनों पूर्व मजूदरी के लिए ओड़िशा गया था. वहां वह एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था. बताया गया कि 22 दिसंबर को वह अपने कंपनी में काम करने के दौरान ही किसी मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसका सिर और धड़ दोनों अलग हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ईशराफिल की कमाई से ही घर चलता था.