सांसद को दिया साधुवाद

सांसद को दिया साधुवाद जलालगढ़. सांसद संतोष कुशवाहा की ओर से रेलमंत्री से मिलकर जलालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सीमांचल ट्रेन की ठहराव की मांग का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. सांसद प्रतिनिधि राकेश मंडल ने बताया कि सांसद ने रेलखंड के विकास को लेकर भी रेलमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी है. जिससे स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:41 PM

सांसद को दिया साधुवाद जलालगढ़. सांसद संतोष कुशवाहा की ओर से रेलमंत्री से मिलकर जलालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सीमांचल ट्रेन की ठहराव की मांग का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. सांसद प्रतिनिधि राकेश मंडल ने बताया कि सांसद ने रेलखंड के विकास को लेकर भी रेलमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है. सांसद के पहल पर जदयू जिला उपाध्यक्ष प्रवीण उर्फ मुन्ना दास, प्रखंड अध्यक्ष कमलेश महतो, मंजूर अहमद, हासिम, प्रमोद मंडल, सगीर अहमद, कांग्रेस के शकिल अंसारी, राजू सिंह, सुमित दुबे, अब्दुल बारी, राजद के परमानंद यादव आदि ने खुशी का इजहार करते सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version