22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड इंजीनियर की चाकू घोंप कर हत्या

पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत बिहार स्थित आवास में एक सेवानिवृत्त इंजीनियर की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. मृत योगेंद्र प्रसाद मंडल (65 वर्ष) वर्ष 2007 से बसंत बिहार में घर बना कर रह रहे थे. मृतक की पत्नी उनके पैतृक गांव […]

पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत बिहार स्थित आवास में एक सेवानिवृत्त इंजीनियर की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है.

मृत योगेंद्र प्रसाद मंडल (65 वर्ष) वर्ष 2007 से बसंत बिहार में घर बना कर रह रहे थे.

मृतक की पत्नी उनके पैतृक गांव भागलपुर जिला के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रहती है. इंजीनियर को औलाद नहीं रहने के कारण पड़ोस में रह रहे बस चालक शिवशंकर सिंह के पुत्र रिक्की सिंह को उसने दत्तक पुत्र बना कर रखा था. इधर छह माह पूर्व उनका भतीजा आशीष कुमार अंकु भी घर पर रह कर 12 वीं परीक्षा की तैयारी कर रहा है. हत्या की सूचना मिलने पर मरंगा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिक्की सिंह व अंकु को पूछताछ के लिए थाना
लायी है.
सेवानिवृत्त इंजीनियर की…
चाचा को बता कर दवा लाने गया था अंकु
परिजनों की माने तो रिक्की ने साजिश कर इंजीनियर की हत्या करवायी है. मरंगा थाना में मौजूद अंकु ने बताया कि बुधवार को उसके पेट में दर्द हो रहा था. वह दवाई लेने बाजार के लिए लगभग 08 बजे रात में घर से निकला था. घर से निकलते समय उसके चाचा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने उसे गेट की चाबी यह कह कर दे दिया कि वापस लौट कर गेट का ताला लगा देना.
अंकु गेट का कुंडी बाहर से लगा कर बाजार चला गया. लगभग 09:30 बजे वह घर लौटा और गेट का ताला लगा खाना खाकर अपने कमरे में सो गया. उसके चाचा के कमरे का दरवाजा सटा हुआ था. गुरुवार की सुबह वह शौच के लिए बाथरूम गया तो देखा कि उसका चाचा वहां मृत पड़ा है. उसने पड़ोस में जाकर इसकी सूचना दी.
घटना के दिन पटना गया था रिक्की
रिक्की ने बताया कि बुधवार के दोपहर लगभग 12 बजे वह पड़ोस में रह रहे मृतक इंजीनियर के रिश्तेदार मृत्युंजय कुमार मंडल व उसके पुत्र मानस के साथ एक बोलेरो से पटना गया था. बताया कि वह 2007 से मृतक इंजीनियर के संपर्क में आया और उनसे संबंध बना कर बेटे की तरह साथ रह कर उनकी देखभाल कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें