हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस मीरगंज. क्रिसमस के मौके पर इंडिया मिशन बोर्ड ट्रस्ट में यीशु मसीह की प्रतिमा के सामने कैंडल जला कर इसाई धर्मावलंबियों ने उन्हें याद किया. चर्च के संस्थापक डेनीजी ने इस मौके पर कहा कि क्रिसमस हमें सहिष्णुता का पाठ पढ़ाता है. यीशु हमारे के बीच शांति, सद्गति और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस मीरगंज. क्रिसमस के मौके पर इंडिया मिशन बोर्ड ट्रस्ट में यीशु मसीह की प्रतिमा के सामने कैंडल जला कर इसाई धर्मावलंबियों ने उन्हें याद किया. चर्च के संस्थापक डेनीजी ने इस मौके पर कहा कि क्रिसमस हमें सहिष्णुता का पाठ पढ़ाता है. यीशु हमारे के बीच शांति, सद्गति और सहिष्णुता का संदेश लाता है. कहा कि क्रिसमस मानव जाति के उद्धार के लिए परमेश्वर के द्वारा की गयी पहल को दर्शाने वाला त्योहार है. उन्होंने ईसा मसीह के जन्मदिन पर मानव सेवा का संकल्प लेने की अपील की है. लोगों ने कैंडल जला कर नये वर्ष की शुभ पल में बीतने की स्तुति की. इस मौके पर भंडारा का भी व्यवस्था किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. वहीं क्रिसमस का पौधा भी लगाया गया. सुबह में चर्च में प्रार्थना सभा हुई, जिसके बाद आम लोगों के लिए चर्च को खोल दिया गया. छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं आकर्षक परिधान में नजर आयी और आसपास मेले का नजारा बना रहा. फोटो:- 26 पूर्णिया 1परिचय:- कैंडल जलाते इसाई धर्मावलंबी

Next Article

Exit mobile version