रोक के बावजूद जारी है प्रतिनियोजन का खेल
रोक के बावजूद जारी है प्रतिनियोजन का खेल बायसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित +02 उच्च विद्यालय बायसी में जीव विज्ञान के 08 छात्र नामांकित हैं. लेकिन एक भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है. इसके कारणों छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व में पदस्थापित शिक्षिका बीनू उपाध्याय का प्रतिनियोजन प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय […]
रोक के बावजूद जारी है प्रतिनियोजन का खेल बायसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित +02 उच्च विद्यालय बायसी में जीव विज्ञान के 08 छात्र नामांकित हैं. लेकिन एक भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है. इसके कारणों छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व में पदस्थापित शिक्षिका बीनू उपाध्याय का प्रतिनियोजन प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय रानीपतरा कर दिया गया. इसके बाद से यहां जीव विज्ञान के शिक्षक का पद रिक्त है. उनका प्रथम प्रतिनियोजन जुलाई 2015 में तीन माह के लिए किया गया था. इसके उपरांत 09 सितंबर और फिर 08 दिसंबर को पुन: उनका प्रतिनियोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तीन माह के लिए रानीपतरा विद्यालय में किया गया. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा प्रतिनियोजन प्रक्रिया पर एक वर्ष पूर्व ही प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन विभागीय अधिकारियों के मनमानी का ही नतीजा है कि फिलहाल इस पर विराम लगता नहीं लगता नहीं दिख रहा है. बहरहाल अधिकारियों की मनमानी के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. टिप्पणी मामले की जानकारी नहीं है. जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. मो मंसूर आलम, डीइओ, पूर्णिया