31 को अवकाश प्राप्त करेंगे डीआइजी
31 को अवकाश प्राप्त करेंगे डीआइजी पूर्णिया : प्रक्षेत्र के डीआइजी राम नारायण सिंह 31 दिसंबर 2015 को अवकाश प्राप्त कर रहे हैं. वे 05 अप्रैल 1983 को बिहार पुलिस सेवा में शामिल हुए थे. वर्ष 2007 में आइपीएस में पदोन्नति के बाद सीतामढ़ी के एसपी के पद पर तैनात किये गये. इसके बाद बगहा, […]
31 को अवकाश प्राप्त करेंगे डीआइजी
पूर्णिया : प्रक्षेत्र के डीआइजी राम नारायण सिंह 31 दिसंबर 2015 को अवकाश प्राप्त कर रहे हैं. वे 05 अप्रैल 1983 को बिहार पुलिस सेवा में शामिल हुए थे. वर्ष 2007 में आइपीएस में पदोन्नति के बाद सीतामढ़ी के एसपी के पद पर तैनात किये गये. इसके बाद बगहा, किशनगंज एवं जमुई में एसपी रहे. 2009 में वे भागलपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य बनाये गये.
फरवरी 2013 में उन्हें पदोन्नति मिली और बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विस के डीआइजी बनाये गये. 10 जुलाई 2014 में वे पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी बने. डीआइजी श्री सिंह मूलत: गोपालगंज के निवासी हैं. अपनी पुलिस सेवा के अनुभवों पर उन्होंने विशेष चर्चा नहीं की, परंतु इतना बताया कि वर्ष 1983 के बाद 2015 का अंतिम वर्ष कैसे बीत गया,
कुछ पता नहीं चला. ऐसा लगता है कि हाल ही की बात है. उन्हें 2006 में आइपीएस का दर्जा मिला और मुजफ्फरपुर बीएमपी 06 का कमांडेंट बनाया गया था. बताया कि उन्होंने अपनी सेवा काल को कर्म ही पूजा है, को आधार मान कर जिम्मेवारी निभाया. फोटो:-26 पूर्णिया 13परिचय:- डीआइजी राम नारायण सिंह