फरार मृत्युंजय बतायेगा रिटायर्ड इंजीनियर हत्या का राज

पूर्णिया : बसंत बिहार स्थित रिटायर्ड इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद मंडल की हत्या का राज फरार मृत्युंजय कुमार मंडल से खुलेगा. मृत्युंजय मृतक का ममेरा भाई है और पड़ोस में घर बना कर परिवार के साथ रहता है. रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या के बाद वह अचानक गायब हो गया है. यहां तक कि हत्या की घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:05 PM

पूर्णिया : बसंत बिहार स्थित रिटायर्ड इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद मंडल की हत्या का राज फरार मृत्युंजय कुमार मंडल से खुलेगा. मृत्युंजय मृतक का ममेरा भाई है और पड़ोस में घर बना कर परिवार के साथ रहता है. रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या के बाद वह अचानक गायब हो गया है.

यहां तक कि हत्या की घटना के अगले सुबह वह घटनास्थल एवं पोस्टमार्टम हाउस भी नहीं पहुंचा. उसने गुरुवार के दोपहर रिटायर्ड इंजीनियर का केयर टेकर रिक्की सिंह और अपने बेटे मानस के साथ किराये के बोलेरो से पटना जाने की जानकारी दी. इस बात की पुष्टि मरंगा थाने पर रिक्की ने भी की थी कि उसे भी मृत्युंजय ने पटना साथ ले गया था.

जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त तीनों को घटना के पूर्व दोपहर 01:30 बजे तक पूर्णिया में देखा गया था. मृत्युंजय का मोबाइल बरामद मरंगा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि मृत्युंजय के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल उसके घर से बरामद कर लिया गया है. रिक्की सिंह, मृतक का भतीजा अंकु के साथ मृत्युंजय के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है.

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि उक्त तीनों से बरामद मोबाइल के सीडीआर निकाले जाने के बाद ही हत्यारा कौन है, इसका पता चल जायेगा. फिलहाल मृत्युंजय के गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है. गौरतलब है कि मृतक की पत्नी राधा देवी के बयान पर रिक्की सिंह व मृत्युंजय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बहरहाल रिक्की सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

क्या है मृत्युंजय व रिक्की का कनेक्शन चर्चा अनुसार इस हत्याकांड की जद में अहम कारण संपत्ति है. मृतक अभियंता नि:संतान था, लिहाजा कई लोगों की नजर अभियंता की संपत्ति पर थी. इसमें दत्तक पुत्र रिक्की सिंह भी शामिल था. ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि अभियंता की हत्या में मृत्युंजय को क्या लाभ हो सकता है. पुलिस इस दिशा में भी मंथन कर रही है.

मृत्युंजय व रिक्की के बीच के कनेक्शन को लेकर मृतक के परिजन आश्वस्त हैं. यही वजह है कि दोनों को हत्याकांड का अभियुक्त भी बनाया गया है. संभावना है कि मृतक के क्रिया कर्म के बाद परिजनों के विस्तार से बयां के बाद इस कनेक्शन से भी परदा हट जायेगा.

Next Article

Exit mobile version