राजद के सांगठनिक चुनाव में जतायी गयी धांधली की आशंका
राजद के सांगठनिक चुनाव में जतायी गयी धांधली की आशंका पूर्णिया. राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव को लेकर दलीय राजनीति का तापमान पहले से ही बढ़ा हुआ है. लेकिन अब चुनाव से पूर्व ही विवादों का दौर भी आरंभ हो गया है. महानगर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष बबलू गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी […]
राजद के सांगठनिक चुनाव में जतायी गयी धांधली की आशंका पूर्णिया. राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव को लेकर दलीय राजनीति का तापमान पहले से ही बढ़ा हुआ है. लेकिन अब चुनाव से पूर्व ही विवादों का दौर भी आरंभ हो गया है. महानगर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष बबलू गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से वार्ड रिटर्निंग ऑफिसर बनाये जाने में पारदर्शिता की मांग की है. गौरतलब है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 25 दिसंबर को महानगर में वार्ड रिटर्निंग ऑफिसर(डब्लूआरओ) का चयन होना था. उसके बाद 29 दिसंबर को महानगर कमेटी का गठन होना है. श्री गुप्ता ने प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी से मांग किया है कि महानगर में जितने क्रियाशील सदस्य बनाये गये हैं, उनमें से सभी सूची को एक कर डब्लूआरओ का चयन होना चाहिए. 25 दिसंबर को डब्लूआरओ बनाने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र राय और निरंजन चंद्रवंशी को आना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे नहीं आ सके. इस वजह से महानगर में डब्लूआरओ नहीं बनाया जा सका. श्री गुप्ता का कहना है कि कुछ लोगों ने पिछले दरवाजा का इस्तेमाल कर डब्लूआरओ की सूची तैयार करवा लिया है. जिसके बारे में महानगर के सक्रिय सदस्यों अथवा पदाधिकारियों को पता नहीं है. कहा है कि इससे निर्वाचन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो सकते हैं. उन्होंने मांग की है कि महानगर में भी पर्यवेक्षक के समक्ष निर्वाचन कराया जाय, ताकि पार्टी संविधान में समर्पित कार्यकर्ताओं का विश्वास बना रहे. गौरतलब है कि डब्लूआरओ द्वारा वार्ड अध्यक्ष और डेलीगेट का चुनाव करना है, जो महानगर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.