दो दर्जन परिवार के 53 घर जले, लाखों की क्षति अमौर. भवानीपुर पंचायत के सोरैया वार्ड संख्या 12 में हुई अगलगी की घटना में करीब दो दर्जन परिवारों के 53 घर जल गये. घटना में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर स्थानीय निवासी अजमल के घर से आग की लपटें उठी और देखते ही देखते करीब दो दर्जन परिवारों के कुल 53 घर को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों एवं दमकल के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पूर्व मुखिया बदीउज्मा ने स्थानीय थानाध्यक्ष एवं अंचल पदाधिकारी को घटना की सूचना दी. सीओ आर के शर्मा घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. जिन परिवारों के घर जले उसमें अजमुल, अब्दुल मसलीब, मुसा, वानित, मुद्दीन, कमरूल, मासोमात रूखसार, सलीम, हफीज, सरीम, कायदा, छुतहर, बीबी हीना, बीबी जबना, सगीर, नसीनन, जुमरा, सोलन, अस्मीना, शाहीन, लाडली एवं मसोमात रहमतुनिया का नाम शामिल है.आग की लपटों में अरमान हुए खाक आग की लपटों में न केवल संपत्ति खाक हुई, बल्कि कई लोगों की अरमान और उम्मीद भी आग की भेंट चढ़ गयी. ऐसे ही लोगों में मो मजबुन और उनकी बीबी शामिल हैं, जिनकी बेटी की 10 दिन बाद निकाह की तिथि तय थी. मजबुन और उसकी बीबी का रो-रो कर बुरा हाल था. दरअसल बेटी रौशन की निकाह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. इसके लिए जेवरात और कपड़े भी आ गये थे. इसके अलावा खानपान के सामान और फर्नीचर की भी खरीद पूरी हो गयी थी. आर्थिक रूप से विपन्न मजबुन के लिए बेटी का निकाह अब आसान नहीं रह गया है. इसके अलावा भी कई लोग हैं, जिन्होंने पाई-पाई जोड़ कर घर में सहेज कर रखा था, जो अब राख बन चुका है. छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की स्कूल की किताबें आग की भेंट चढ़ चुकी है. जाहिर है इन बच्चों की पढ़ाई पर भी अब ग्रहण लग चुका है. फोटो:- 27 पूर्णिया 06 एवं 07परिचय:- 06- आग बुझाते ग्रामीण07- जले सामान को दखते ग्रामीण
दो दर्जन परिवार के 53 घर जले, लाखों की क्षति
दो दर्जन परिवार के 53 घर जले, लाखों की क्षति अमौर. भवानीपुर पंचायत के सोरैया वार्ड संख्या 12 में हुई अगलगी की घटना में करीब दो दर्जन परिवारों के 53 घर जल गये. घटना में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर स्थानीय निवासी अजमल के घर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement