मनरेगा योजना में धांधली की जांच के लिए पहुंची टीम

मनरेगा योजना में धांधली की जांच के लिए पहुंची टीम अमौर. पंचायत बकेनिया बरेली में वर्ष 2011-12 से वर्तमान समय तक मनरेगा योजना के तहत चचरी पुल एवं पोखर सहित कई योजनाओं में लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाकर उपविकास आयुक्त पूर्णिया को आवेदन दिया गया था. आवेदन देने वालों में पंचायत क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:33 PM

मनरेगा योजना में धांधली की जांच के लिए पहुंची टीम अमौर. पंचायत बकेनिया बरेली में वर्ष 2011-12 से वर्तमान समय तक मनरेगा योजना के तहत चचरी पुल एवं पोखर सहित कई योजनाओं में लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाकर उपविकास आयुक्त पूर्णिया को आवेदन दिया गया था. आवेदन देने वालों में पंचायत क्षेत्र के आम नागरिक सहित पंचायत के सभी 10 वार्डों के वार्ड सदस्य शामिल है. आवेदन के बाद जांच के लिए पहुंचे निदेशक डीआरडीए श्री सुरेश द्वारा पंचायत क्षेत्र के चिह्नित योजनाओं का निरीक्षण किया एवं संबंधित संचिकाओं की भी जांच की. बताया गया कि जांच के दौरान लगभग 50 से 60 लाख रुपये गबन का खुलासा होने की उम्मीद है. जांच में निदेशक डीआरडीए, मनरेगा पीओ अख्तर आलम, कनीय अभियंता सुधीर कुमार सहित पंचायत के मुखिया ताजउद्दीन साह, समिति सदस्य अफसाना खातून, पूर्व मुखिया शत्रुघ्न विश्वास सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. डीआरडीए के निदेशक ने चंदन यादव का पोखर स्थल, अशोक यादव का पालेट्री फार्म, बकेनिया कोला टोला के निकट स्थित चचरी पुल, अदल विश्वास के घर के निकट का चचरी पुल, धीरेंद्र यादव के घर के निकट का चचरी पुल, पवन यादव के घर के निकट का चचरी पुल, दयोरी आंगनबाड़ी केंद्र 170 चचरी पुल के अलावा सलील के घर से मसूर के घर तक का मिट्टी भराई कार्य, बरेली चौक देमू महलदार के घर तक मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग, हसीब का पोखर, मुख्तार का पोखर सहित कई परिवारों के शौचालय निर्माण की जांच की गयी. बताया गया कि जांच में लाखों रुपये गबन का मामला सामने आने की उम्मीद है. निदेशक ने बताया कि जांच रिपोर्ट शीघ्र ही डीएम को सौंप दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version