शहर में सजेगा आस्था का संसार
पूर्णिया : नववर्ष में पूर्णिया की धरती पर आस्था का संसार और प्रेम, सद्भाव और संस्कार के साथ अहिंसा की पाठशाला भी सजेगी. इसके साथ ही मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर भी लगाये जायेंगे. दरअसल 17 जनवरी को पूर्णिया की धरती पर अहिंसा यात्रा पर निकले जैन धर्म के 11 वें आचार्य महाश्रमण जी का पदार्पण […]
पूर्णिया : नववर्ष में पूर्णिया की धरती पर आस्था का संसार और प्रेम, सद्भाव और संस्कार के साथ अहिंसा की पाठशाला भी सजेगी. इसके साथ ही मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर भी लगाये जायेंगे. दरअसल 17 जनवरी को पूर्णिया की धरती पर अहिंसा यात्रा पर निकले जैन धर्म के 11 वें आचार्य महाश्रमण जी का पदार्पण हो रहा है.
गौरतलब है कि जैन धर्म के 11 वें आचार्य पूज्य गुरुदेव महाश्रमणजी का अहिंसा यात्रा कार्यक्रम राजस्थान से प्रारंभ होकर भारत के कई प्रदेशों से होते हुए भाया नेपाल अब सीमांचल में जारी रहेगा. आचार्य महाश्रमण प्रवास तैयारी समिति के अनुसार इस दौरान देश-विदेश के तकरीबन 25 हजार श्रावक पूर्णिया में गुरुवर के सानिध्य में पहुंचेंगे. जिसे लेकर तेरापंथ समाज के अलग-अलग फोरम द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही है.
15 हजार श्रावक करेंगे स्वागत : मिली जानकारी अनुसार आगामी 17 जनवरी को मधेपुरा और पूर्णिया की सीमा पर पूज्य गुरुदेव आचार्य महाश्रमण जी की आगवानी में करीब 15 हजार श्रावक मौजूद रहेंगे. तेरापंथ युवक परिषद के रूपेश डुंगरवाल, वीरेंद्र जैन एवं सुरेंद्र विनायकिया ने बताया कि इस दौरान पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा भी गुरूदेव के स्वागत स्वरूप आगवानी के लिए जैन श्रावकों के साथ मौजूद रहेंगे.
जिला प्रशासन से सहयोग की अपील : अहिंसा यात्रा को लेकर महाश्रमण के पूर्णिया प्रवास के दौरा समग्र पूर्णिया में बिजली की पूर्ण व्यवस्था, सफाई, सुरक्षा व पेयजल के साथ कार्यक्रम स्थलों के आसपास नशाबंदी को लेकर प्रवास तैयारी समिति ने पूर्णिया डीएम, पुलिस अधीक्ष़क, मेयर व नगर आयुक्त को आवेदन देकर सहयोग का अनुरोध किया है. जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवियों से भी अहिंसा यात्रा के प्रवास के समय सहयोग की अपील की गयी है.
24- 31 जनवरी तक गुलाबबाग में सजेगा संसार : उपलब्ध जानकारी अनुसार 24 जनवरी को पूज्य गुरूदेव गुलाबबाग स्थित तेरापंथ भवन में प्रवास करेंगे. इस दौरान गुलाबबाग में तकरीबन 25 हजार श्रावकों के देश-विदेश एवं कोसी, बंगाल एवं अन्य जगहों से आने की संभावना को देखते हुए प्रवास समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रवास समिति के जितेंद्र दुग्गड़, अभय बैद्य एवं पूनम दुग्गड़ ने बताया कि श्रावकों के ठहरने हेतु पाट व्यवसायी भवन, मोहन लाल बजाज हाइस्कूल एवं अन्य जगहों पर पूरी व्यवस्था के साथ तैयारी की जा रही है.
प्रवास के समय लगेगा मेडिकल कैंप- टीपीएफ : पूर्णिया में परमपूज्य गुरूदेव आचार्य महाश्रमण के प्रवास के दौरान तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के नेतृत्व में 17 जनवरी से 01 फरवरी तक तकरीबन 10 मेडिकल कैंप लगाये जायेंगे. इस मेडिकल कैंप द्वारा गरीब, कैदियों एवं बाल सुधार गृह के बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी जायेगी.
इस दौरान अहिंसा यात्रा के साथ चल रहे आचार्य तुलसी महाप्रज्ञा चलंत चिकित्सालय एवं औषधालय की भी सेवा ली जायेगी. खास बात यह है कि चलंत चिकित्सालय के साथ देश के नामी-गिरामी डॉक्टर भी मौजूद होंगे. उक्त बातें तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष डालचंद जी संचेती एवं संरक्षक बाबुलाल जी डुंगरवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही.
तेरापंथ के रूपेश डुंगरवाल एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डा विनोद धारेवा ने बताया कि तत्काल 10 कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें करीब 1350 लोगों का मुफ्त इलाज के साथ दवा वितरण एवं चश्मा वितरण किया जायेगा. इसके अलावा दो मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाये जायेंगे. इस दौरान प्रोफेशनल फोरम के सचिव पवन मालू, स्वागत समिति के अध्यक्ष डा विनोद धारेवा, व्यवसायी महासंघ अध्यक्ष बबलू चौधरी, सुरेंद्र विनायकिया, रूपेश संचेती, संजू संचेती आदि मौजूद थे.