विधायक का नागरिक अभिनंदन
विधायक का नागरिक अभिनंदन कसबा. सब्दलपुर पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी. क्योंकि इलाका विकास से पिछड़ा हुआ है. उक्त बातें कसबा विधायक मो आफाक आलम नागरिक अभिनंदन के दौरान शब्दलपुर गांव में कही. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष नसीमुद्दीन ने की. जबकि मंच संचालन विधायक प्रवक्ता अवधेश साह ने की. […]
विधायक का नागरिक अभिनंदन कसबा. सब्दलपुर पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी. क्योंकि इलाका विकास से पिछड़ा हुआ है. उक्त बातें कसबा विधायक मो आफाक आलम नागरिक अभिनंदन के दौरान शब्दलपुर गांव में कही. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष नसीमुद्दीन ने की. जबकि मंच संचालन विधायक प्रवक्ता अवधेश साह ने की. विधायक श्री आलम ने कहा कि इस पंचायत के छात्र -छात्रा दस किलोमीटर दूरी तय कर पठन -पाठन हेतु कसबा जाना होता है. इस समस्या को दूर कर हाई स्कूल का निर्माण किया जायगा. विधायक ने कहा कि मोटेशन के नाम पर अवैध उगाही करने वाले अंचल कर्मी पर विभागीय करवाई करायी जायेगी. इस मौके पर जदयू अल्पसंख्यक के अब्तुलमतीन,मो मंजूर ,नाथू लाल राम ,मनोज साह ,अशोक कुमार साह ,बरमदेव यादव ,अयोध्या यादव ,सत्येंद्र सिन्हा ,नाथू लाल साह ,शिराज शाह ,सरपंच प्रतिनिधि मो सलीम, मुक्ति यादव ,गुल्टेन यादव ,महावीर महलदार आदि मौजूद थे. फोटो: 28 पूर्णिया 5,6परिचय- समारोह में मौजूद विधायक आफाक आलम एवं अन्य