अगलगी में तीन लाख की क्षति

अगलगी में तीन लाख की क्षति पूर्णिया. मधुबनी स्थित अरगरा चौक के निकट एक घर में लगी आग से लगभग तीन लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना रविवार की देर रात को उस समय हुई, जब घर के लोग सो रहे थे. अगलगी के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:17 PM

अगलगी में तीन लाख की क्षति पूर्णिया. मधुबनी स्थित अरगरा चौक के निकट एक घर में लगी आग से लगभग तीन लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना रविवार की देर रात को उस समय हुई, जब घर के लोग सो रहे थे. अगलगी के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही अग्निमशन का दमकल आग बुझाने पहुंचा, परंतु तब तक देर हो चुकी थी. पीड़ित गृहस्वामी पंकज कुमार महतो ने बताया कि अचानक लगी आग से घर के अंदर रखा सामान निकल नहीं पाया. अगलगी में तीन वीडियो कैमरा, दो सेलेंडर, कीमती लकड़ी व फर्नीचर सहित सभी सामान जल गया. बताया कि इस घटना में घर में रखा नकद 70 हजार रुपये भी जल गया. फोटो:- 28 पूर्णिया 10परिचय:- जला पड़ा सामान

Next Article

Exit mobile version