आवास योजना को लेकर शिविर कल, 200 लाभुक होंगे लाभान्वित

आवास योजना को लेकर शिविर कल, 200 लाभुक होंगे लाभान्वित पूर्णिया : राजीव आवास योजना और आइएचएसडीपी के लाभुकों के लिए नगर निगम बुधवार को शिविर आयोजित कर रहा है. इस शिविर में आवास योजना के लाभुकों को भवन निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण के साथ-साथ पासबुक और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय किस्त के पैसे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:17 PM

आवास योजना को लेकर शिविर कल, 200 लाभुक होंगे लाभान्वित

पूर्णिया : राजीव आवास योजना और आइएचएसडीपी के लाभुकों के लिए नगर निगम बुधवार को शिविर आयोजित कर रहा है. इस शिविर में आवास योजना के लाभुकों को भवन निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण के साथ-साथ पासबुक और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय किस्त के पैसे भी वितरित किये जायेंगे.

दरअसल निगम की ओर से आइएचएसडीपी योजना के तहत निगम क्षेत्र के स्लम बस्तियों के कुल 1615 लोगों को शामिल कर इसका लाभ दिया जा रहा है. वहीं राजीव आवास योजना के तहत आवास लाभ के कुल लक्ष्य 2300 की जगह महज 1100 आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है. उपलब्ध जानकारी अनुसार इस शिविर में वैसे लाभुक जिनका पहला, दूसरा या तीसरा किस्त बकाया है, उन्हें किस्त की राशि के साथ नये लाभुकों में पासबुक का वितरण किया जायेगा.

शिविर में इस दौरान मेयर कनीज रजा, डिप्टी मेयर संतोष कुमार यादव, नगर आयुक्त सुरेश चौधरी के साथ क्षेत्रीय वार्ड पार्षद एवं निगम कर्मी मौजूद रहेंगे. दिया जायेगा प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित लाभुकों को पासबुक और राशि के साथ आवास निर्माण को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. इस संबंध में नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने बताया कि आवास योजना के लाभुकों को प्राप्त होने वाली राशि से दो कमरा, एक शौचालय और बरामदे का निर्माण करना है.

आवास निर्माण से पहले नक्शा बनवाना भी अनिवार्य है. योजना की पूरी जानकारी लाभुक को होना जरूरी है. इसलिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. नहीं बना शौचालय तो होगी कार्रवाई सरकार की ओर से जारी आवास योजना के तहत सूचीबद्ध लाभुकों पर कानूनी डंडा भी चल सकता है. अगर लाभुक योजना के नियमों के मुतल्लिक आवास का निर्माण नहीं करते हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

नियमों के मुतल्लिक 09 वाई 09 का दो कमरा, एक बरामदा के अलावा शौचालय का होना अनिवार्य है. हालांकि इस नियमों में यह भी शामिल है कि अगर लाभुकों के पास सीमित जमीन है तो वह दो मंजिला बना सकता है, लेकिन शौचालय अनिवार्य है. योजनाओं में मिले पैसे उपलब्ध जानकारी अनुसार आइएचएसडीपी योजना के तहत प्रति लाभुक 02 लाख 39 हजार रुपये मिलना है.

वहीं राजीव आवास योजना के तहत प्रति लाभुक को 02 लाख 59 हजार प्राप्त होगा. गौरतलब है कि आइएचएसडीपी योजना के तहत बनने वाले आवास जहां अंतिम चरण में है, वही राजीव आवास योजना का यह प्रारंभिक दौर बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version