हालात बदलने के लिए लेखक व कवि आयें आगे: नूतन

हालात बदलने के लिए लेखक व कवि आयें आगे: नूतन बनमनखी. प्रगतिशील लेखक संघ पूर्णिया का 12 वां जिला सम्मेलन बिहार पेंशनर समाज भवन बनमनखी में रविवार को आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन प्रांतीय उपाध्यक्ष बिहार प्रगतिशील लेखक संघ पटना, सदस्य प्रांतीय कार्य समिति बिहार पटना प्रो देव नारायण देव, प्रगतिशील लेखक संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:21 PM

हालात बदलने के लिए लेखक व कवि आयें आगे: नूतन बनमनखी. प्रगतिशील लेखक संघ पूर्णिया का 12 वां जिला सम्मेलन बिहार पेंशनर समाज भवन बनमनखी में रविवार को आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन प्रांतीय उपाध्यक्ष बिहार प्रगतिशील लेखक संघ पटना, सदस्य प्रांतीय कार्य समिति बिहार पटना प्रो देव नारायण देव, प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय संयुक्त सह जिला सचिव नूतन आनंद एवं प्रगतिशील लेखक संघ के जिला उपाध्यक्ष असगर राजफातमी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन के उद्घाटन कर्ता, मुख्य अतिथियों एवं दूर दराज से आये लेखकों का स्वागत पेंशनर समाज बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ शरण यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि साहित्यकार अपनी लेखनी से देश में नवजीवन का संचार, जागरण और उत्साह का गीत गाकर मनुष्य को आशा और हर्ष का संदेश देता है. प्रांतीय सचिव सह मुख्य अतिथि नूतन आनंद ने कहा कि दुनिया में अब डेमोक्रेसी नहीं कॉरपोरेट्रोकेसी चल रही है. आज हमारा देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है. इसकी स्थिति सुधारने के लिए आज के लेखकों और कवियों को अपनी जवाबदेही का निर्वहन भली भांति करना होगा. अपनी कविता का पाठ करते हुए श्रीमती आनंद ने कहा कि ‘ दिन को दिन रात को मैं रात न लिखने पाऊं, उनकी कोशिश है कि हालात ना लिखने पाऊं, उनकी कोशिश है कि कलेजा हो मेरा पत्थर का. उनकी कोशिश है कि मैं जज्बात न लिखने पाऊं ‘. प्रगतिशील लेखक सम्मेलन मौके पर दीपक दीपांकर, नागेश्वर साह, प्रदीप नारायण सिन्हा, जय किशोर पासवान, सीता राम पंडित, चंदेश्वरी मंडल, गजेंद्र प्रसाद सिंह, मुरलीधर यादव,कृष्ण मौजी यादव, नरेश यादव सहित पेंशनर समाज बनमनखी के तमाम बुद्धिजीवी उपस्थित थे. इस सम्मेलन के दरम्यान जिला इकाई का सांगठनिक चुनाव भी संपन्न कराया गया. जिसमें सर्वसम्मति से देव नारायण पासवान देव को प्रगतिशील लेखक संघ पूर्णिया का अध्यक्ष बनाया गया तथा उपाध्यक्ष विश्वनाथ शरण यादव को बनाया गया. सचिव नूतन आनंद, संयुक्त सचिव नागेश्वर साह, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रो रूपेश प्रसाद सिंह एवं उमाकांत झा मनोनीत किये गये. फोटो:- 28 पूर्णिया 25परिचय:- सम्मेलन में उपस्थित कवि व लेखकगण

Next Article

Exit mobile version