उचक्कों ने उड़ाये 40 हजार रुपये
उचक्कों ने उड़ाये 40 हजार रुपये भवानीपुर. बैंक से रुपये निकासी कर घर लौट रहे किसान के हाथ में झोला में रखे 40 हजार रुपये बाइक सवार दो उचक्के ने झपट लिया और फरार हो गया. सूचना पर एसडीपीओ एसएच फाकरी एवं थानाध्यक्ष निशित प्रिया ने उच्चकों के भागने की दिशा में सदल बल पीछा […]
उचक्कों ने उड़ाये 40 हजार रुपये भवानीपुर. बैंक से रुपये निकासी कर घर लौट रहे किसान के हाथ में झोला में रखे 40 हजार रुपये बाइक सवार दो उचक्के ने झपट लिया और फरार हो गया. सूचना पर एसडीपीओ एसएच फाकरी एवं थानाध्यक्ष निशित प्रिया ने उच्चकों के भागने की दिशा में सदल बल पीछा किया. समाचार लिखे जाने तक उच्चकों की धड़ पकड़ के लिए सघन छापेमारी प्रारंभ है. एसडीपीओ मो फाकरी ने बताया कि उक्त झपटमारी गिरोह का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा और संलिप्तों की गिरफ्तारी होगी. जानकारी अनुसार भवानीपुर निवासी गणेश झा एसबीआइ शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे थे कि यादव टोला के निकट पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झोला सह रूपये झपट लिया. घटना सोमवार को दिन के करीब एक बजे की बतायी गयी है.