वद्यिालय में हुई छात्र-अभिभावक-शक्षिक गोष्ठी

विद्यालय में हुई छात्र-अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी पूर्णिया. जिला मुख्यालय स्थित मां काली उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी में मंगलवार को दिन के 12:30 बजे छात्र-अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कुमारी बबली ने की. बैठक में विशेष तौर पर विशेष कक्षा संचालन की स्थिति के साथ-साथ विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति पर विमर्श किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

विद्यालय में हुई छात्र-अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी पूर्णिया. जिला मुख्यालय स्थित मां काली उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी में मंगलवार को दिन के 12:30 बजे छात्र-अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कुमारी बबली ने की. बैठक में विशेष तौर पर विशेष कक्षा संचालन की स्थिति के साथ-साथ विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति पर विमर्श किया गया. इस मौके पर लगभग 100 अभिभावक उपस्थित थे. गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक श्रीमती बबली ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन हो, इसके लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में विशेष कक्षा के संचालन का भी निर्णय लिया गया. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को लगातार विद्यालय भेजने की अपील करते हुए कहा कि बिना अभिभावकों के सहयोग के न तो विद्यालय प्रबंधन कुछ बेहतर कर सकता है और न ही छात्र-छात्राओं का परिणाम ही बेहतर हो सकता है. उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी व्यवस्था से अभिभावकों को अवगत कराया. इस मौके पर शोभाकांत झा, भूपेंद्र प्रसाद मेहता, नासिर हुसैन, कंचन कुमारी, आर्या शिवानी, कमलकिशोर, ज्योतिष कुमार, चंदन कुमार, अखिलेश कुमार, उमाकांत साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version