मिनहाज ने सूबे में लहराया सफलता का परचम

मिनहाज ने सूबे में लहराया सफलता का परचम पूर्णिया. कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो सफलता संसाधन की मोहताज नहीं होती है. गुरबत और मुफलिसी में अब तक की जिंदगी गुजारने वाले अमौर प्रखंड के बलवा अधांग निवासी मुजतबा आलम के पुत्र मिनहाज आलम ने पूरे सूबे में सफलता का परचम लहरा कर यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

मिनहाज ने सूबे में लहराया सफलता का परचम पूर्णिया. कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो सफलता संसाधन की मोहताज नहीं होती है. गुरबत और मुफलिसी में अब तक की जिंदगी गुजारने वाले अमौर प्रखंड के बलवा अधांग निवासी मुजतबा आलम के पुत्र मिनहाज आलम ने पूरे सूबे में सफलता का परचम लहरा कर यह साबित कर दिया है. कमाल यह है कि अखबार के हॉकर के बेटे मिनहाज ने मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना की ओर से वर्ष 2014 की आलिम परीक्षा में पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है. जानकारी के अनुसार मिनहाज के पिता मुजतबा आलम बहरहाल पूर्णिया में रह कर अखबार बेच कर पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. आर्थिक संकट का सामना कर रहे मुजतबा ने हमेशा मिनहाज की हौसला आफजाई की और उसे कभी अपनी परेशानी का इल्म भी नहीं होने दिया. 22 दिसंबर को विश्वविद्यालय की ओर से पटना के महजरूल हक ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद सूबे के शिक्षा मंत्री डा अशोक कुमार चौधरी ने मिनहाज को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया. मिनहाज की इस सफलता पर गौरवान्वित अम्मी सउदा खातून और पिता मुजतबा आलम कहते हैं कि ‘ जिंदगी भर के संघर्ष को मुकाम मिला है. इंशा अल्लाह आगे भी मिनहाज हमारा नाम रोशन करेगा ‘. मिनहाज की इस सफलता पर नाना सगीरउद्दीन व कबीरउद्दीन भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. फोटो:- 29 पूर्णिया 16परिचय:- सम्मान समारोह के अवसर पर मिनहाज

Next Article

Exit mobile version