राजस्व कर्मचारी कर रहे हैं मनमानी !

राजस्व कर्मचारी कर रहे हैं मनमानी ! केनगर. अंचल कार्यालय के हलका संख्या एक के राजस्व कर्मचारी एवं उनके तीन निजी मुंशी पर दो पंचायत के जन -प्रतिनिधियों और ग्रामिणों ने दर्ज जमाबंदी में गड़बड़ी कर गलत ढंग से मोटेशन की अनुसंशा करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा राजस्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:04 PM

राजस्व कर्मचारी कर रहे हैं मनमानी ! केनगर. अंचल कार्यालय के हलका संख्या एक के राजस्व कर्मचारी एवं उनके तीन निजी मुंशी पर दो पंचायत के जन -प्रतिनिधियों और ग्रामिणों ने दर्ज जमाबंदी में गड़बड़ी कर गलत ढंग से मोटेशन की अनुसंशा करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा राजस्व भूमि सुधार मंत्री , सांसद , प्रमंडलीय -आयुक्त , जिला पदाधिकारी तथा अनुमंडल पधाधिकारी को आवेदन देकर की गयी है . आवेदन में जन-प्रतिनिधियों व ग्रामिणों ने कहा है कि अंचल के हलका संख्या एक अंतर्गत रमना लोहा सिंह , बेगमपुर , देवीनगर , झुन्नी इस्तम्बरार , बेला , जोकाजलमड़य , रिकाबगंज , बाघमारा एवं मिजार्पुर मौजा के राजस्व कर्मचारी महेंद्र विश्वास और उनके साथ हलका कार्यालय में कार्यरत निजी मुंशी सबूतर गांव के मोहम्मद तौफिक , आदमपुर के नौशाद उर्फ डब्लू तथा कोठीघाट के जहांगीर मिलकर क्षेत्र वासी लोगों के कार्य निष्पादन में बेवजह परेशानी पैदा कर आर्थिक व मानसिक रुप से शोषण करते हैं . आवेदन में कहा गया है कि जिस मोटेशन में आवेदक ने रुपये नहीं दिये उनके अभिलेख में अस्वीकृति का अनुसंशा कर देते हैं और जब रुपये मिल जाते हैं तो अभिलेख में पुन: स्वीकृती योग्य अनुसंशा अंकित कर कार्य निष्पादन करा दिया जाता है . आवेदकों में निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद सदस्य गुलशन बेगम , झुन्नी इस्तंम्बरार के मुखिया हाशिमुद्दीन , सरपंच सज्जाद , पूर्व पंचायत समिति सदस्य बसीर , वर्तमान पंचायत समिति सदस्य बरजहान , बेला रिकाबगंज की सरपंच बिटिया हेम्ब्रम आदि सौ से अधिक लोगों का नाम शामिल है .

Next Article

Exit mobile version