प्लेटफॉर्म नर्मिाण को ग्रामीणों ने रोका111
प्लेटफॉर्म निर्माण को ग्रामीणों ने रोका111बनमनखी. सहरसा-पूर्णिया रेल खंड पर आगामी मार्च तक रेल परिचालन बहाल कर दिये जाने की आधिकारिक घोषणा को लेकर बनमनखी जंक्शन को नया रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. इस मद्देनजर प्लेटफॉर्म परिसर में कालीकरण एवं रेलवे स्टेशन का रंग रोगन का कार्य चल रहा है. […]
प्लेटफॉर्म निर्माण को ग्रामीणों ने रोका111बनमनखी. सहरसा-पूर्णिया रेल खंड पर आगामी मार्च तक रेल परिचालन बहाल कर दिये जाने की आधिकारिक घोषणा को लेकर बनमनखी जंक्शन को नया रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. इस मद्देनजर प्लेटफॉर्म परिसर में कालीकरण एवं रेलवे स्टेशन का रंग रोगन का कार्य चल रहा है. निर्माणाधीन कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को काम रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण का कार्य मानक के मुताबिक नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में ग्रामीण बलखी चौधरी, प्रमोद सिंह, भूषण मंडल, ब्रजेश कुमार सिंह, रिंकु कुमार, राजेंद्र पासवान एवं शंकर पासवान ने आरपीएफ इंस्पेक्टर विद्यासागर पांडेय एवं स्टेशन अधीक्षक को आवेदन देकर चल रहे निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. दूसरी ओर निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार विजय कुमार, एडीईएन इंजीनियर एम के मंडल एवं अजय कुमार का कहना है कि काम मानक के मुताबिक सही चल रहा है. इसमें कोई अनियमितता नहीं बरती जा रही. ग्रामीणों की ओर से नाहक परेशानी खड़ी कर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है. कार्य को अविलंब पूरा करने के लिए रेल विभाग से सुरक्षा के लिए रेल पुलिस की मांग की गयी है. फोटो:-29 पूर्णिया 23परिचय:- प्लेटफॉर्म पर हो रहा निर्माण