आश्वासन के बाद अधर में है मंडी में सड़क का निर्माण प्रतिनिधि, पूर्णियाएक बार फिर से गुलाबबाग व्यावसायिक मंडी के व्यवसायी, किसान व मजदूर खुद को ठगा महसूस करने लगे हैं. तकरीबन तीन सप्ताह पहले सड़क निर्माण को लेकर मिला आश्वासन आज भी हकीकत से दूर है. जर्जर सड़कों से उड़ते धूल के बीच सड़क निर्माण की उम्मीद क्षीण नजर आ रही है. दरअसल पिछले पांच दिसंबर को मंडी के प्रशासनिक भवन में सांसद संतोष कुशवाहा एवं स्थानीय व्यवसायियों के साथ हुई बैठक के दौरान मौजूद सदर एसडीएम सह नोडल पदाधिकारी कृषि उत्पादन बाजार समिति रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने मंडी के मुख्य सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया एक सप्ताह में प्रारंभ होने का आश्वासन दिया था. इस आश्वासन के बाद मंडी की फिजां में एक नयी उम्मीद जगी थी. लेकिन करीब तीन सप्ताह गुजरने के बाद भी सड़क निर्माण को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं होने से एक बार फिर से कारोबारियों में निराशा व्याप्त है. हुई थी चर्चा, मिला था आश्वासन दरअसल चावल व्यवसायी के साथ घटी घटना के बाद सांसद दिल्ली से पूर्णिया पहुंच मंडी पहुंचे थे. इस दौरान व्यवसायियों के साथ बैठक कर मंडी की समस्याओं से रू-ब-रू हुए थे. उसके बाद दुबारा मंडी के प्रशासनिक भवन में एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह के साथ बैठक कर मंडी के जीर्णोद्धार व बुनियादी व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई थी. इस दौरान सदर एसडीएम ने कहा था कि सड़क निर्माण की राशि मुहैया हो गयी है. नये जिला पदाधिकारी के पद्भार ग्रहण करते ही सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. लेकिन तीन सप्ताह बीतने को है और इस दिशा में कोई पहल नहीं होने से मंडी से जुड़े लोग निराश होने लगे हैं. लोगों का कहना है कि जब संबंधित अधिकारी ने सड़क निर्माण की राशि आवंटन होने की बात कही थी तो फिर सड़क निर्माण कार्य में देरी क्यूं हो रही है. हर रोज पलटती है गाड़ियांमंडी के जीर्णोद्धार से लेकर सड़क के निर्माण तक की जो कहानी अब तक सामने आयी है, उसकी वजह चाहे जो हो, लेकिन यह बात साफ है कि मंडी में फैली कुव्यवस्था बहरहाल समाप्त नहीं होने वाली है. जर्जर सड़क से उड़ते धूल के कारण हर रोज लोग बीमार हो रहे हैं. सड़क में बने गड्ढों में किसानों की अनाज लदी गाडि़यां हर रोज पलटती है. सबसे बड़ी बात यह है कि सांसद की उपस्थिति में अधिकारी की स्वीकारोक्ति के बावजूद सड़क निर्माण की दिशा में हो रहा विलंब कई सवालों को जन्म दे रहा है. टिप्पणी मंडी में सड़क निर्माण के लिए पुराना स्टीमेट था. जिस पर कार्य करने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. नये सिरे से स्टीमेट तैयार किया जा रहा है और दो सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम, पूर्णिया सदर फोटो:-30 पूर्णिया 3परिचय:- मंडी की जर्जर सड़क
BREAKING NEWS
आश्वासन के बाद अधर में है मंडी में सड़क का नर्मिाण
आश्वासन के बाद अधर में है मंडी में सड़क का निर्माण प्रतिनिधि, पूर्णियाएक बार फिर से गुलाबबाग व्यावसायिक मंडी के व्यवसायी, किसान व मजदूर खुद को ठगा महसूस करने लगे हैं. तकरीबन तीन सप्ताह पहले सड़क निर्माण को लेकर मिला आश्वासन आज भी हकीकत से दूर है. जर्जर सड़कों से उड़ते धूल के बीच सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement