उच्च वद्यिालय भवन का विधायक ने किया शिलान्यास

उच्च विद्यालय भवन का विधायक ने किया शिलान्यास पेज 06डगरूआप्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बभनी में एक करोड़ 15 लाख की लागत से निर्माणाधीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बायसी के विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माणाधीन भवन की आधारशीला रखी. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:34 PM

उच्च विद्यालय भवन का विधायक ने किया शिलान्यास पेज 06डगरूआप्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बभनी में एक करोड़ 15 लाख की लागत से निर्माणाधीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बायसी के विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माणाधीन भवन की आधारशीला रखी. मौके पर विद्यालय कमेटी के सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए भवन निर्माण में अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिलाया. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री सुबहान ने कहा कि बभनी स्थित मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय के रूप में अपग्रेड होने पर पोषक क्षेत्र के अलावा नजदीक के पंचायत के बच्चों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी. उन्होंने विद्यालय शिक्षा समिति एवं शिक्षकों को हरसंभव सहयोग करने की बात कही. साथ ही अभिभावकों से हरहाल में अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की. भवन निर्माण से जुड़े संवेदक हरिमोहन विश्वास ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. निर्धारित समय के अनुरूप निर्माण कार्य को पूर्ण कर विद्यालय शिक्षा समिति को सुपुर्द कर दिया जायेगा. शिलान्यास के मौके पर बीइओ विनायक त्रिपाठी, शिवलाल हांसदा, समिति सदस्य बबलू टुडू, उपसरपंच कपिलदेव झा, प्रधानाध्यापक अब्दुल जलील, शिक्षा प्रेमी मोजाहीद सुल्तान, धर्मानंद झा, श्यामानंद झा, कालीकांत झा, श्रीधर झा, रतनेश्वर मिश्र, ब्रह्मदेव झा, अब्दुल सत्तार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. फोटो:- 30 पूर्णिया 12परिचय:- विद्यालय भवन के शिलान्यास के मौके पर विधायक व अन्य

Next Article

Exit mobile version