10 फीसदी लाभुक राशन से वंचित
10 फीसदी लाभुक राशन से वंचित पेज-06डगरूआप्रखंड अंतर्गत ठाठोल पंचायत में राशन कूपन वितरण में गड़बड़ी के चलते पंचायत के 10 प्रतिशत लाभुक राशन-केरोसिन के उठाव से वंचित हो रहे हैं. मुखिया मोनाजीर आलम ने बताया कि कूपन नहीं होने के कारण बीपीएल लाभुक अनाज व केरोसिन का उठाव नहीं कर पा रहे हैं. वे […]
10 फीसदी लाभुक राशन से वंचित पेज-06डगरूआप्रखंड अंतर्गत ठाठोल पंचायत में राशन कूपन वितरण में गड़बड़ी के चलते पंचायत के 10 प्रतिशत लाभुक राशन-केरोसिन के उठाव से वंचित हो रहे हैं. मुखिया मोनाजीर आलम ने बताया कि कूपन नहीं होने के कारण बीपीएल लाभुक अनाज व केरोसिन का उठाव नहीं कर पा रहे हैं. वे लगातार जनवितरण प्रणाली की दुकान पर भटक रहे हैं. मुखिया ने कहा कि इसे लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत भी की गयी है. लेकिन स्थिति जस की तस बनी है. उन्होंने अविलंब छूटे हुए लाभुकों को राशन केरोसिन मुहैया करवाने की मांग वरीय पदाधिकारी से की है.