कृषि वज्ञिान की पढ़ाई के लिए नामांकन आरंभ

कृषि विज्ञान की पढ़ाई के लिए नामांकन आरंभ प्रतिनिधि, श्रीनगरआइएससी कोर्स के लिए राजकीय प्लस टू विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए छात्र व छात्राओं के नामांकन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. सर्वोदय प्लस टू विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर पर कृषि विषय की पढ़ाई होगी. कृषि विषय की पढ़ाई हेतु नामांकन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:49 PM

कृषि विज्ञान की पढ़ाई के लिए नामांकन आरंभ प्रतिनिधि, श्रीनगरआइएससी कोर्स के लिए राजकीय प्लस टू विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए छात्र व छात्राओं के नामांकन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. सर्वोदय प्लस टू विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर पर कृषि विषय की पढ़ाई होगी. कृषि विषय की पढ़ाई हेतु नामांकन की तिथि 08 जनवरी 2016 निर्धारित की गयी है. यह आदेश निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार पटना के पत्रांक 994, 16 दिसंबर 15 के आलोक में किया गया है. राजकीय उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रमण चंद्र झा ने बताया कि कृषि विषय में 08 जनवरी 2016 तक पठन पाठन के लिए उन्हीं बच्चे का नामांकन होगा जो बच्चे मैट्रिक पास 60 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर किया है. आरक्षण कोटि के छात्र छात्राओं के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक निर्धारित हैं. उन्होंने बताया कि कृषि विषय में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं की उम्र सीमा 18 वर्ष से कम होना अनिवार्य है. जो बच्चे कृषि विषय में नामांकन करायेंगे, उन्हें एक में कृषि के साथ जीव विज्ञान और रसायन शास्त्र अथवा कृषि के साथ गणित एवं भौतिकी की पढ़ाई करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version